ऊना में प्रचार वाहन से एच.आई.वी. जागरूकता की मुहिम जारी 

Mar 13, 2025 - 14:10
 0  9
ऊना में प्रचार वाहन से एच.आई.वी. जागरूकता की मुहिम जारी 

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना     13-03-2025

ऊना जिले में एच.आई.वी./एड्स को लेकर जन जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा प्रदेशभर में संचालित एच.आई.वी. जागरूकता गतिविधियों के तहत इस अभियान में जिले में प्रचार वाहन के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

राज्य एड्स नियंत्रण समिति के अधिकारी राहुल चौहान ने बताया कि इस अभियान के तहत स्थानीय गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) के सहयोग से विभिन्न स्थानों पर निशुल्क जांच एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 

इनमें ऊना, टाहलीवाल, विभिन्न डि-एडिक्शन केंद्र, जेल, ट्रांसपोर्ट वर्कर्स और अन्य संवेदनशील आबादी को लक्षित कर जागरूकता बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 1 मार्च से प्रारंभ हुआ यह अभियान 15 मार्च तक जारी रहेगा। 

उन्होंने बताया कि इस क्रम में आज जिला ऊना के रायपुर क्षेत्र में विशेष जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें निशुल्क एच.आई.वी. जांच की सुविधा भी प्रदान की गई। इस दौरान 150 लोगों को एच.आई.वी. के प्रति जागरूक किया गया, जबकि 73 व्यक्तियों की निशुल्क एच.आई.वी. जांच की गई।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.के. वर्मा ने कहा कि एच.आई.वी. संक्रमण को लेकर समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करना अत्यंत आवश्यक है। सरकारी अस्पतालों में यह जांच पूरी तरह निशुल्क उपलब्ध है और जांच करवाने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाती है। समय पर जांच और उचित परामर्श से इस संक्रमण को प्रभावी रूप से नियंत्रित किया जा सकता है।

उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे इस जागरूकता अभियान का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और नियमित जांच के लिए आगे आएं, ताकि इस संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow