यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 06-12-2024
राजकीय महाविद्यालय कफोटा में प्राचार्य डॉ. कुलदीप सिंह की अध्यक्षता में महाविद्यालय केंद्रीय छात्र परिषद की शपत ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्राचार्य व महाविद्यालय के अन्य शिक्षकों द्वारा महाविद्यालय केंद्रीय छात्र परिषद में चुने गये विद्यार्थियों को शपत दिलाई गई।
महाविद्यालय केंद्रीय छात्र परिषद के मनोनित छात्रों में प्रधान आरुषि ठाकुर (कला स्नातक तृतीय वर्ष), उप-प्रधान धीरज चौहान (वाणिज्य स्नातक द्वितीय वर्ष), सचिव साक्षी (कला स्नातक प्रथम वर्ष), सह-सचिव आशीष धीमान (कला स्नातक द्वितीय वर्ष) को चुना गया। कार्यक्रम के दौरान माहविद्यालय के प्राचार्य ने मनोनित छात्रों को शुभकामनाएं दी व आश्वासन दिया कि मैं छात्रों की समस्याओं का समाधान करने की कोशिश करूंगा।
इसके अतिरिक्त महाविद्यालय के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गयी। इस दौरान प्रो. रिंकू अग्रवाल, प्रो. विक्रम सिंह ठाकुर, प्रो. दिनेश कुमार शर्मा, प्रो. विपिन सिंह, प्रो. सुमित्रा नेगी. प्रो. रवीना व प्रो. अनिकेत पुंडीर व दिनेश कुमार (अधीक्षक) उपस्थित रहे।