यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 24-12-2025
मनरेगा योजना में किए गए बदलाव को लेकर युवा कांग्रेस का विरोध लगातार जारी है इसी कड़ी में सिरमौर जिला का मुख्यालय नाहन में आज युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए केंद्र सरकार का पुतला फूंका।
मीडिया से बात करते हुए युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अरुण ठाकुर और जिला प्रभारी आर्यन चौहान ने बताया कि मनरेगा योजना में बदलाव कर एक तरफ जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम को खत्म करने की कोशिश की जा रही है वहीं दूसरी तरफ इसका योजना के तहत काम करने वाले लोगों को भी आने वाले समय में बड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पहले इस योजना के तहत 90% पैसा केंद्र सरकार खर्च करती थी और 10% राज्य सरकारी देती थी।
मगर अब नए प्रावधानों के मुताबिक 60% पैसा केंद्र और 40% पैसा राज्य सरकार को खर्च करना पड़ेगा वहीं उन्होंने यह भी कहा कि अब इस योजना की पूरी मॉनिटरिंग केंद्र सरकार द्वारा की जाएगी जिसका कहीं ना कहीं राज्य सरकारों को नुकसान उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा युवा कांग्रेस द्वारा लगातार यह मांग की जा रही है कि इस संशोधन को वापस लिया जाए और इस योजना को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर ही पूर्व की तरह चलाया जाए।