पारस पब्लिक हाई स्कूल की अभिव्यक्ति में मेधावी छात्रों को मिला पारितोषिक 

हिमाचल प्रदेश कोलर के मोहन पैलेस में आज पारस पब्लिक हाई स्कूल का वार्षिक उत्सव अभिव्यक्ति 2.0 बेहद धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल नाहन के संयुक्त निदेशक कपिल तोमर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशे की दलगत में डूब रही है। उन्होंने छात्रों से आवाहन किया की वह नशे से दूर रहे , क्योंकि नशा एक दीमक की भांति है जो व्यक्ति के भविष्य को बर्बाद कर देता है

Dec 24, 2025 - 19:50
 0  4
पारस पब्लिक हाई स्कूल की अभिव्यक्ति में मेधावी छात्रों को मिला पारितोषिक 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  24-12-2025
हिमाचल प्रदेश कोलर के मोहन पैलेस में आज पारस पब्लिक हाई स्कूल का वार्षिक उत्सव अभिव्यक्ति 2.0 बेहद धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल नाहन के संयुक्त निदेशक कपिल तोमर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशे की दलगत में डूब रही है। उन्होंने छात्रों से आवाहन किया की वह नशे से दूर रहे , क्योंकि नशा एक दीमक की भांति है जो व्यक्ति के भविष्य को बर्बाद कर देता है। 
उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्र को यह संकल्प लेना होगा कि वह अपने साथ-साथ कम से कम दो अन्य लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करेंगे। कपिल तोमर ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियां भी जीवन के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्कूल के वार्षिक समारोह से स्कूली छात्रों को आगे बढ़ने का एक मंच मिलता है जिसके माध्यम से छात्र अपनी कला का प्रदर्शन कर सकता है। कपिल तोमर ने कहा कि सफलता का केवल मात्र एक ही मूल मंत्र है कि अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें। यदि आपका लक्ष्य केंद्रित होगा तो आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। 
इस अवसर पर पारस पब्लिक हाई स्कूल के प्रिंसिपल मनोज वर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। उन्होंने कहा कि यह स्कूल पिछले लंबे अरसे से कोलर क्षेत्र में काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस स्कूल में छात्रों को शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलकूद एवं अन्य गतिविधियां भी सिखाई जाती है। मनोज वर्मा ने कहा कि स्कूल शिक्षा के साथ-साथ संस्कारित शिक्षा पर फॉक्स रहता है। इस मौके पर स्कूल के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। 
नर्सरी और केजी के नन्हे बच्चों ने तुझमें रब दिखता है के माध्यम से रिश्तों की अहमियत समझाई। विविधता में एकता का संदेश कक्षा 3 और 4 के छात्रों ने राजस्थान के रंग बिखेरे , जबकि कक्षा 2 के बच्चों ने 'राधे-राधे' की धुन पर भक्तिमय प्रस्तुति दी। सामाजिक सरोकार को दर्शाते हुए सीनियर केजी के छात्रों ने 'नोमोफोबिया' नाटक के जरिए मोबाइल की लत पर प्रहार किया। वहीं, कक्षा 9 की छात्राओं ने 'ऐगिरि नंदिनी' पर भव्य नृत्य पेश किया। 
कक्षा 10 के छात्रों द्वारा प्रस्तुत 'हरियाणवी लोक नृत्य' और वरिष्ठ छात्रों के 'भांगड़ा' ने पूरे हॉल को तालियों से गूंजा दिया। इस अवसर पर नन्हे कलाकारों की प्रस्तुतियों ने जहां दर्शकों का मन मोह लिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया पुरस्कार पाकर छात्रों के चेहरे की खुशी बार बस ही नजर आ रही थी इस अवसर पर स्कूल का स्टाफ और अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow