राज्य स्तर पर हैंडबॉल ट्रॉफी लेकर लोटी विजेता टीम का जोरदार स्वागत

39 वीं स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तहत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो की शिमला जिला के सुन्नी में पिछले दिन संपन्न हुई उसमें स्कूल की छात्राओं ने हैंडबॉल में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व किया

Oct 11, 2024 - 02:59
 0  30
राज्य स्तर पर हैंडबॉल ट्रॉफी लेकर लोटी विजेता टीम का जोरदार स्वागत

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब     10-10-2024

39 वीं स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तहत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो की शिमला जिला के सुन्नी में पिछले दिन संपन्न हुई उसमें स्कूल की छात्राओं ने हैंडबॉल में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व किया सिरमौर टीम की तरफ से खेलते हुए पूल क्वालीफाई मैच में मंडी को 7-2 से सोलन को11-4 से  हराकर सेमी मे प्रवेश किया। 

सेमीफाइनल में बिलासपुर से हार का सामना करना पड़ा उसके पश्चात थर्ड पोजिशन के लिए जिला हमीरपुर से सिरमौर की टीम 12 -8 के स्कोर से विजेता रही इस उपलक्ष पर सुन्नी जल विद्युत बोर्ड के डायरेक्टर ने इन्हें ट्रॉफी  व मेरिट सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया आज स्कूल पहुंचने पर एसएमसी स्टाफ मेंबरों ने इन खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत बैंड बाजे व फूल मालाओं से किया। 

अंडर-19 खिलाड़ी छात्राएं जोकि स्टेट कांगड़ा में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व हैंडबॉल खेल में कर रही थी उन्होंने भी अच्छा प्रदर्शन किया उन्हें भी स्कूल प्रशासन वह एसएमसी सदस्य द्वारा सम्मानित किया गया  एसएमसी सदस्य सुमन मीरा देवी सरबजीत कौर ने व राज कुमार व एसएमसी अध्यक्ष ने इस उपलब्धि पर बच्चों को बधाई दी है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow