राम कथा से भक्तिमय हुआ शिलाई, एकल नारी परिवार और शिव कीर्तन मंडली ने किया आयोजन
जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के शिलाई में एकल नारी परिवार संगठन और शिव मंदिर कीर्तन मंडली द्वारा राम कथा का आयोजन किया गया । इस अवसर पर शिलाई और आसपास के क्षेत्र की सैकड़ो महिलाओं ने राम कथा श्रवण किया
यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 17-09-2025
जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के शिलाई में एकल नारी परिवार संगठन और शिव मंदिर कीर्तन मंडली द्वारा राम कथा का आयोजन किया गया । इस अवसर पर शिलाई और आसपास के क्षेत्र की सैकड़ो महिलाओं ने राम कथा श्रवण किया। कथा वाचक कृतिका ठाकुर ने राम कथा में भगवान राम द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि भगवान राम पुरुषोत्तम थे और वन में जाने के बाद ही वह पुरुषोत्तम कहलाए । उन्होंने कहा कि त्याग और तपस्या की मूर्ति माता सीता ने भी उनका जीवन साथ दिया। कृतिका ठाकुर ने कहा कि मनुष्य को भगवान राम द्वारा दिखाए गए सत्य मार्ग पर चलने का प्रयास करना चाहिए , क्योंकि भगवान ही उन्हें पापकर्मों से तार सकते है।
इस अवसर पर श्यामा ठाकुर ने बताया कि शिव मंदिर कीर्तन मंडली शिलाई धार और एकल परिवार संगठन द्वारा इस कथा का आयोजन करवाया गया । उन्होंने कहा कि राम कथा में न केवल शिलाई बल्कि आसपास के इलाने की कई महिलाओं ने हिस्सा लिया। श्यामा ठाकुर ने शिव मंदिर कीर्तन मंडली द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि अन्य महिलाओं को भी इन महिलाओं से सीख लेनी चाहिए ।
इस अवसर पर एकल नारी संगठन परिवार से चांदनी, रेनू, सपना, राधा राणा, नागदा ठाकुर, तारा देवी, देवो देवी, कांता ठाकुर, चमेली, विमला नेगी, गीता चौहान, सत्या चौहान, गंगा देवी, गुलाबी देवी, आशा देवी और अतरो देवी आदि उपस्थित रहे ।
What's Your Reaction?

