कैबिनेट की बैठक में जाएगा राज्य के सरकारी स्कूलों को सीबीएसई में कन्वर्ट करने का मामला 

आगामी सोमवार 15 सितंबर को होने वाली कैबिनेट की बैठक में राज्य के सरकारी स्कूलों को सीबीएसई में कन्वर्ट करने का मामला जाएगा। शिक्षा सचिव ने विभाग को इस बारे में एजेंडा तैयार करने को कहा है

Sep 11, 2025 - 14:22
 0  7
कैबिनेट की बैठक में जाएगा राज्य के सरकारी स्कूलों को सीबीएसई में कन्वर्ट करने का मामला 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    11-09-2025

आगामी सोमवार 15 सितंबर को होने वाली कैबिनेट की बैठक में राज्य के सरकारी स्कूलों को सीबीएसई में कन्वर्ट करने का मामला जाएगा। शिक्षा सचिव ने विभाग को इस बारे में एजेंडा तैयार करने को कहा है। इससे पहले स्कूल शिक्षा निदेशालय ने करीब 227 स्कूलों की लिस्ट शिक्षा सचिव कार्यालय को प्रस्तावित की थी। 

शिक्षा सचिव कार्यालय ने बुधवार को बताया कि यह लिस्ट फाइनल नहीं है। दरअसल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस साल 200 सरकारी स्कूलों को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से सेंट्रल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन में परिवर्तित करने की घोषणा कर रखी है। 

इस लिस्ट पर शिक्षा सचिव ने डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन, सेक्रेटरी शिक्षा बोर्ड और प्रिंसीपल एससीईआरटी सोलन के साथ नौ सितंबर को बैठक बुलाई थी, लेकिन प्रधानमंत्री के कांगड़ा आने के कारण यह बैठक नहीं हो पाई थी।

स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इस फैसले को राज्य के हित में नहीं बताया है। दूसरी तरफ शिक्षा विभाग ने भी कहा है कि एक स्कूल की सीबीएसई से एफिलिएशन के लिए 70,000 रुपए का खर्चा होगा। साथ ही सीबीएसई की इंस्पेक्शन लायक स्कूलों को बनाने के लिए कुछ बजट भी खर्च करना पड़ेगा। 

यह निर्माण कार्यों पर खर्च होगा। स्कूल शिक्षा बोर्ड का आकलन भी है कि यदि 200 स्कूल एजुकेशन बोर्ड से सीबीएसई में चले गए, तो सालाना 25 करोड़ का नुकसान बोर्ड को उठाना पड़ेगा। इसलिए इसे अब कैबिनेट में ही रखा जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow