जातीय जनगणना पर दिग्विजय सिंह का भाजपा पर निशाना, बोले शीर्ष नेता 5 साल तक करते रहे विरोध
संसद की स्टैंडिंग कमेटी शिमला के दौरे पर है. इस दौरान मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह इस समिति के अध्यक्ष के रूप में हिमाचल राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 02-05-2025
संसद की स्टैंडिंग कमेटी शिमला के दौरे पर है. इस दौरान मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह इस समिति के अध्यक्ष के रूप में हिमाचल राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान समिति ने शिक्षा, खेल और समाज कल्याण से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की।
दिग्विजय सिंह ने जातिगत जनगणना के मुद्दे पर भाजपा को घेरते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षों में प्रधानमंत्री से लेकर भाजपा के शीर्ष नेता जातिगत जनगणना का खुलकर विरोध करते रहे. अब उन्हें सद्बुद्धि आई है इसका स्वागत है. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सराहना करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने संसद और सड़क दोनों जगह जातिगत जनगणना का समर्थन किया है।
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है था कि यदि कांग्रेस सरकार आई तो इसे जरूर कराएंगे। कांग्रेस पार्टी हमेशा से वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष करती रही है और यह मुद्दा हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है।
वहीं, हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर दिग्विजय सिंह कहा कि इस हमले की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है. पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है. कांग्रेस पार्टी का रुख स्पष्ट है कि आतंकवाद से कोई समझौता नहीं होगा. केंद्र सरकार आतंक के खिलाफ जो भी सख्त कदम उठाएगी कांग्रेस उसका समर्थन करेगी।
What's Your Reaction?






