डीडीयू में ओपीडी सेवाएं शुरू, आईजीएमसी में काम पर नहीं लौटे सभी रेजिडेंट्स
इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) एवं अस्पताल शिमला के रेजिडेंट डॉक्टरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म करने का एलान किया
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 29-12-2025
इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) एवं अस्पताल शिमला के रेजिडेंट डॉक्टरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म करने का एलान किया है। वहीं, सोमवार को डीडीयू में तो ओपीडी सेवाएं शुरू हो चुकी हैं। मरीजों की काफी भीड़ है, लेकिन आईजीएमसी में रेजिडेंट्स वापस काम पर नहीं लौटे हैं।
दिल्ली से लाैटने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के संदेश के बाद रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) आईजीएमसी शिमला यह ने फैसला लिया। सीएम ने दोटूक कहा था कि पहले हड़ताल वापस लो, उसके बाद बातचीत होगी।
उधर, आरडीए का दावा है कि मुख्यमंत्री ने इस मामले में विस्तृत जांच शुरू करने और डॉ. राघव निरूला को बर्खास्त करने के आदेश वापस लेने का आश्वासन दिया है। एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के आश्वासन पर विश्वास जताते हुए जनहित को ध्यान में रखते हुए हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की। रविवार देर शाम हुई बैठक के बाद आरडीए के अध्यक्ष डा. सोहेल शर्मा ने इसकी घोषणा की।
डॉ. सोहेल शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया गया है। बर्खास्तगी आदेश रद्द होने तक आरडीए जांच में सहयोग करेगी। आगे की कार्ययोजना के लिए 3 जनवरी को बैठक होगी।
उन्होंने राज्य की आरडीए और पूरे देश की रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन को इस एकजुटता के लिए आभार व्यक्त किया। हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन, एसएएमडीसीओटी, राज्य के सभी मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन और अन्य सभी एसोसिएशनों ने इस हड़ताल का समर्थन दिया था।
What's Your Reaction?

