पीएम धन धान्य और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन किसानों और देश की तस्वीर बदल देगा : जयराम ठाकुर
पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि लगभग 35 हजार करोड़ की लागत से दलहन आत्मनिर्भरता मिशन और प्रधानमंत्री धन धान्य योजना किसानों के लिए कारगर साबित होगी। उन्होंने दलहन आत्मनिर्भरता मिशन और प्रधानमंत्री धन धान्य योजना की शुरुआत करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए सभी देश वासियों को बधाई दी है

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 11-10-2025
पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि लगभग 35 हजार करोड़ की लागत से दलहन आत्मनिर्भरता मिशन और प्रधानमंत्री धन धान्य योजना किसानों के लिए कारगर साबित होगी। उन्होंने दलहन आत्मनिर्भरता मिशन और प्रधानमंत्री धन धान्य योजना की शुरुआत करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए सभी देश वासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि दलहन आत्मनिर्भरता मिशन , ये सिर्फ दाल उत्पादन बढ़ाने का मिशन नहीं है , बल्कि हमारी भावी पीढ़ी को सशक्त बनाने का भी अभियान है।
What's Your Reaction?






