पीएम मोदी की अनेक-अनेक योजनाओं से हिमाचल प्रदेश का जनमानस लाभान्वित : डॉ बिंदल

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिन्दल ने कहा कि नरेन्द्र भाई मोदी की अनेक-अनेक योजनाओं से हिमाचल प्रदेश का जनमानस लाभान्वित हो रहा

Feb 27, 2025 - 11:25
 0  9
पीएम मोदी की अनेक-अनेक योजनाओं से हिमाचल प्रदेश का जनमानस लाभान्वित : डॉ बिंदल

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     27-02-2025

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिन्दल ने कहा कि नरेन्द्र भाई मोदी की अनेक-अनेक योजनाओं से हिमाचल प्रदेश का जनमानस लाभान्वित हो रहा है। प्रधानमंत्री द्वारा दी गई किसान-सम्मान निधि की 19वीं किश्त देश के किसानो-बागवानो के लिए अमृत की तरह से कार्य कर रही है। 

गत दिन नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के 9 करोड़ 63 लाख किसानो-बागवानो के खाते में 19वीं किश्त डाली गई और किसान-सम्मान निधि के 6 वर्ष पूर्ण होकर सातवां वर्ष प्रारंभ हुआ। डाॅ. बिन्दल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के 9 लाख 73 हजार किसान-बागवान किसान-सम्मान निधि को प्राप्त कर रहे हैं जिससे गरीब किसानो को अनेक प्रकार की सहायता पहुंच रही है। 

उन्होनें कहा कि किसानो को मिलने वाली युरिया खाद लगभग 300 रूपये प्रति बोरी के दाम पर उपलब्ध करवाई जा रही है जबकि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस खाद का दाम 3000 रूपये प्रति बोरी है अर्थात 2700 रू0 प्रति बोरी की सबसिडी देते हुए 2 लाख करोड़ रू0 की सबसिडी उपलब्ध करवाई जा रही है। इस प्रकार किसान-बागवान व ग्रामीण कल्याण के हित में मोदी सरकार कार्य कर रही है।

डाॅ. बिन्दल ने कहा कि गांवो को सड़कों से जोड़ने की दिशा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ने सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का शुभारंभ हिमाचल से ही किया गया था और वर्तमान में 40 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़कों में से लगभग 20 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़के पीएमजीएसवाई के अंतर्गत ही बनाई गई है। 

मौजूदा कांग्रेस सरकार के रहते हुए भी हिमाचल को 2700 करोड़ रू0 प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना-3 के अंतर्गत उपलब्ध करवाया जा चुका  है और पीएमजीएसवाई-4 के अंतर्गत भी लगभग 500 करोड़ रू0 हिमाचल को प्राप्त होगा। इसी प्रकार मनरेगा के माध्यम से सर्वाधिक धनराशि हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास पर व्यय की जा रही है और पंचायतों को मिलने वाली समस्त राशियां सीधा-सीधा पंचायतों के खाते में केन्द्र से पहुंच रही है। 

प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा महाकुम्भ में सपरिवार डुबकी लगाने की खबर पर चुटकी लेते हुए कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि देर आए, दुरूस्त आए। 2022 में मुख्यमंत्री बनने के तुरंत बाद सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने बयानात दिए कि 97 प्रतिशत हिन्दु आबादी वाले प्रदेश में हिन्दुवादी विचारधारा को हराकर वे मुख्यमंत्री बने हैं। 

इस प्रकार हिन्दुत्व की विचारधारा पर जोरदार प्रहार करने वाले सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने प्रयागराज में डुबकी लगाई। डाॅ. बिन्दल ने सवाल खड़ा किया कि ये डुबकी मोदी जी व योगी जी की प्रेरणा से लगाई या फिर विक्रमादित्य और मुकेश अग्निहोत्री के डुबकी लगाने के बाद मुख्यमंत्री ने कम्पीटीशन में डुबकी लगाई, यह सवाल तो खड़ा होता ही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow