शिमला के हाटकोटी जुब्बल मार्ग पर मारूती कार दुर्घटनाग्रस्त,हादसे में एक व्यक्ति की मौत
हिमाचल प्रदेश के शिमला पुलिस थाना जुब्बल के तहत हाटकोटी जुब्बल शिमला मार्ग पर शनिवार देर रात एक मारूती कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 22-12-2024
हिमाचल प्रदेश के शिमला पुलिस थाना जुब्बल के तहत हाटकोटी जुब्बल शिमला मार्ग पर शनिवार देर रात एक मारूती कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमाटम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है। हादसे के कारण की पुलिस जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात दोची निवासी धर्मेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि रात के समय वह अपने कमरे की तरफ जा रहा था। इस दौरान उसको समीप सड़क से एक कार के गिरने की आवाज सनी। उसके बाद वह मौके पर पहुंचा तो एक व्यक्ति घायल हालात में कार में पड़ा था।
घायल को लोगों की सहायता बाहर निकाल कर उपचार के लिए जुब्बल अस्पताल में पहुंचाया गया। जुब्बल अस्पताल में डाक्टरों ने घायल व्यक्ति को मृत घोषित किया। मृतक की पहचान लाहौरी सिंह निवासी बढाल दोची तहसील जुब्बल शिमला के रूप में हुई है। बताया जा रहा कि मृतक रात के समय बाजार से घर की ओर अपनी कार में जा रहा था। पुलिस ने लोगों के बयान के आधार पर दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया है।
घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी रोहडू रविंद्र नेगी ने बताया की हदासे के कारण की पुलिस जांच कर रही है। प्राथमिक जांच में हादसा चालक की लापरवाही से माना जा रहा है। जुब्बल अस्पताल से पोटमाटम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
What's Your Reaction?