बद्दी में प्रदूषण फैला रहा दवा उद्योग , सेंटिस फार्मा के खिलाफ मामला दर्ज , जाँच में जुटी पुलिस 

नालागढ़ के तहत राजपुरा रोड़ पर स्थित सेंटिस फार्मा उद्योग पर पुलिस ने प्रदूषण फैलाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 271 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू दी है। वहीं पुलिस ने उस स्पोर्ट का भी दौरा किया जहां से गंदा पानी निकल रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया के उद्योग ने उस दीवार पर सीमेंट से प्लास्टर कर उस होल को ढकने की कोशिश की थी जहां से पानी निकल रहा था

Dec 13, 2024 - 18:17
 0  43
बद्दी में प्रदूषण फैला रहा दवा उद्योग , सेंटिस फार्मा के खिलाफ मामला दर्ज , जाँच में जुटी पुलिस 
रजनीश ठाकुर - बीबीएन  13-12-2024
नालागढ़ के तहत राजपुरा रोड़ पर स्थित सेंटिस फार्मा उद्योग पर पुलिस ने प्रदूषण फैलाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 271 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू दी है। वहीं पुलिस ने उस स्पोर्ट का भी दौरा किया जहां से गंदा पानी निकल रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया के उद्योग ने उस दीवार पर सीमेंट से प्लास्टर कर उस होल को ढकने की कोशिश की थी जहां से पानी निकल रहा था। जिसके बाद पुलिस ने जांच कर उस होल को भी ढूंढ निकाला जहां से रात के समय पानी निकल रहा था। 
मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी मानपुर ने पाया के उद्योग ने सबूत मिटाने की कोशिश की थी जिसकी पुलिस ने मौके पर वीडियोग्राफी की है। आगामी कार्रवाई के तहत उद्योग पर सबूत मिटाने का मामला भी दर्ज किया जा सकता है। बता दें के सेंटिस फार्मा उद्योग द्वारा रात को गंदा पानी छोड़ने की शिकायत लोगों ने मीडिया को दी थी। जिसके बाद मीडिया टीम ने रात को मौके पर पहुंच खबर चलाई थी ओर प्रदूषण फैलाने वाली कम्पनी को बेनकाब किया था। वहीं उद्योग ने उसके बाद मीडिया कर्मियों के खिलाफ भी जबरन उद्योग में घुसने व बदतमीजी करने एक झूठी शिकायत देकर पत्रकारों पर भी मामला दर्ज करवाया है। 
वहीं सेंटिस फार्मा उद्योग का नाम प्रदूषण से जुड़ने के बाद नालागढ़ रेड क्रॉस मेले में पहुंचे हिमाचल के राज्यपाल का उद्योग का दौरा भी रद्द होने की सूचना मिली है। जबकि इस मामले में प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की टीम ने मौके पर सेंपल भरकर उद्योग को नोटिस जारी किया है। जल्द प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की कार्रवाई की गाज भी सेंटिस फार्मा उद्योग पर गिरना तय है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow