शिक्षकों की मांगों पर स्कूली प्रवक्ताओं ने किया मंथन , सोलन में आयोजित हुई बैठक 

हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ जिला सोलन कार्यकारिणी की पहली बड़ी बैठक राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मपुर जिला सोलन में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रवक्ता संघ जिला सोलन के प्रधान जय लाल जलपाइक ने की। इस बैठक में 35 प्रवक्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बैठक में प्रवक्ता संघ जिला सोलन की और से अब तक किये गए कार्यों को सदन के समक्ष प्रमुखता से रखा

Dec 28, 2025 - 19:42
 0  4
शिक्षकों की मांगों पर स्कूली प्रवक्ताओं ने किया मंथन , सोलन में आयोजित हुई बैठक 
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  28-12-2025
हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ जिला सोलन कार्यकारिणी की पहली बड़ी बैठक राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मपुर जिला सोलन में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रवक्ता संघ जिला सोलन के प्रधान जय लाल जलपाइक ने की। इस बैठक में 35 प्रवक्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बैठक में प्रवक्ता संघ जिला सोलन की और से अब तक किये गए कार्यों को सदन के समक्ष प्रमुखता से रखा। 
जिसे सदन में सभी ने सराहा और आगे भी ऐसे ही जज्बे के साथ मिलकर कार्य करने को कहा। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई जो भविष्य में प्रवक्ता संघ के समक्ष उत्पन्न होने वाली है जैसे सीबीएसई  का मुद्दा , प्रवक्ताओं का अलग कैडर बनाना , छठी से दसवीं को पढ़ाने बारे , ट्रेनी टीचर भर्ती , प्रधानाचार्य की पदोन्नति को 50 से बढ़ाकर 90 करना , क्लस्टर प्रणाली का विरोध , डीए एरियर और वेतन भत्ते को शीघ्र से शीघ्र जारी करना और बोर्ड का पारिश्रमिक को शीघ्र जारी करना आदि कई ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की गई। 
बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि जो प्रवक्ता साथी अभी तक संघ से नहीं जुड़े है उनके लिए विशेष सदस्यता अभियान युनिट स्तर पर शुरू की जाएं , जिससे प्रवक्ता सघं को मजबूत किया जा सके। सभी ने एक मत से प्रधानाचार्यो की पदोन्नति सूची को जल्द से जल्द निकालने को लेकर सरकार पर दबाव बनाने की बात कही। अन्त में प्रधान जी ने स्थानिय विद्यालय के प्रधानाचार्य जी का सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया। 
 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow