बाइक और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर,हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल
प्रदेश के जिला बगली-मटौर मार्ग पर गंगभैरों के पास एक बाइक और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल युवक को इलाज के लिए टांटा अस्पताल में भर्ती करवाया गया

यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा 24-08-2025
प्रदेश के जिला बगली-मटौर मार्ग पर गंगभैरों के पास एक बाइक और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल युवक को इलाज के लिए टांटा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और घटना के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि हादसे के समय बाइक चालक की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ है।
थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए युवक को इलाज के लिए टांडा अस्पताल ले जाया गया हैं जहां उसका उपचार जारी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चालने का मामला दर्ज किया है। पुलिस सारे मामले की जांच कर रही है।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस थाना गगल के प्रभारी उधम सिंह राजपूत ने बताया कि हादसे के समय ट्रक मटौर से बगली की ओर जा रहा था और बाइक चालक बगली से मटौर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान बाइक चालक ने विपरीत दिशा में जाकर ट्रक को अपनी बाइक से टक्कर मार दी।
What's Your Reaction?






