मनमोहन शर्मा ने हिमाचली लोकधुन पर आधारित ‘सोलनम् सुन्दरम्’ गीत को किया समर्पित

उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने संस्कृत के विख्यात विद्वान डॉ. केशव राम शर्मा द्वारा रचित तथा हिमाचल के सुप्रसिद्ध गायक डॉ. कृष्णलाल सहगल द्वारा स्वरबद्ध गीत ‘सोलनम् सुन्दरम्’ को विधिवत समर्पित

Nov 17, 2024 - 19:09
 0  14
मनमोहन शर्मा ने हिमाचली लोकधुन पर आधारित ‘सोलनम् सुन्दरम्’ गीत को किया समर्पित

प्रख्यात साहित्यकार डॉ. केशव राम शर्मा द्वारा रचित एवं विख्यात गायक डॉ. के.एल. सहगल द्वारा स्वरबद्ध रचना

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन    17-11-20240

उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने संस्कृत के विख्यात विद्वान डॉ. केशव राम शर्मा द्वारा रचित तथा हिमाचल के सुप्रसिद्ध गायक डॉ. कृष्णलाल सहगल द्वारा स्वरबद्ध गीत ‘सोलनम् सुन्दरम्’ को विधिवत समर्पित किया। यह प्रदेश का पहला संस्कृत गीत है। इस गीत की धुन पहाड़ी लोक गीत के आधार पर तैयार की गई है।

उपायुक्त सोलन ने इस अवसर पर कहा कि संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है और संस्कृत में हिमाचली धुन पर रचित एवं स्वरबद्ध गीत का विमोचन एक अविस्मरणीय अनुभूति है। उन्होंने कहा कि यह अवसर विश्ष्टि है क्योंकि देश के प्रख्यात संस्कृत विद्वान और हिमाचल के लोक गीतों को देश-विदेश में प्रसिद्धि दिलाने वाले गायक एवं संगीतकार द्वारा स्वरबद्ध संस्कृत गीत का आज विधिवत समर्पण किया गया है।

मनमोहन शर्मा ने कहा कि डॉ. केशव राम शर्मा एवं डॉ. के.एल. सहगल जैसी महान विभूतियां सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। यह विभूतियां हमें समाज, प्रदेश एवं देशहित में सदैव कार्य करने के लिए प्रेरित करती हैं। उन्होंने कहा कि नियमित कार्यरत रहकर इन विभूतियों ने भावी पीढ़ी को भी अनुशासित रहकर परिश्रम करने का संदेश दिया है।

उन्होंने कहा कि संस्कृत में हिमाचली लोक गीत धुन पर स्वरबद्ध यह गीत न केवल संस्कृत प्रेमियों के लिए सुखद अनुभूति है अपितु प्रदेश सहित देश के कलाकारों के लिए प्रेरणादायक भी है। उन्होंने आशा जताई कि यह प्रयास संगीत प्रेमियों को नई दिशा में सोचने और समझकर का अवसर प्रदान करेगा।
इस संस्कृत गीत के रचयिता एवं संस्कृत भाषा के प्रकाण्ड विद्वान डॉ. केशव राम शर्मा ने कहा कि 06 छंदों से सुसज्जित यह गीत सोलन की समृद्ध धरोहर पर आधारित है। 

साहित्य सृजन की परख के लिए मर्मज्ञ का होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि संगीत एवं गीत, समाज निर्माण एवं विश्व बन्धुत्व की भावना जागृत करने में महत्वपूर्ण है। उन्होंने इस रचना को स्वरबद्ध करने के लिए डॉ. के.एल. सहगल का आभार व्यक्त किया।

हिमाचल प्रदेश के प्रथम संस्कृत गीत ‘सुंदरम् सोलनम्’ को स्वरबद्ध करने वाले विख्यात संगीतज्ञ एवं गायक डॉ. के.एल. सहगल ने कहा कि इस गीत को हिमाचली लोक गीत के आधार पर स्वर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह नृत्यनुमा गीत है और संस्कृत के प्रति आमजन के अनुराग को बढ़ाने में सहायक होगा। 

उन्होंने संस्कृत भाषा में सोलन की संस्कृति को उकेरने तथा सभी की समझ में आ सकने वाले गीत की रचना के लिए डॉ. केशव राम शर्मा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने गीत के फिल्मांकन के लिए ब्रिज कला केन्द्र के प्रबंध निदेशक कैशाल चांदणा का भी आभार व्यक्त किया।

नगर परिषद सोलन के पूर्व अध्यक्ष कुल राकेश पंत, साहित्यकार एस.सी. गौड़, डॉ. पी.एल. गौतम, डॉ. शंकर वशिष्ठ, ग्राम पंचायत नौणी के प्रधान मदन हिमाचली, डॉ. सविता सहगल तथा अन्य  व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow