ईटरनल यूनिवर्सिटी बडू साहिब में 600 छात्राएं ले रही एनसीसी की ट्रेनिंग , 14 अगस्त तक चलेगा कैम्प
1 एचपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी, सोलन द्वारा आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 05 अगस्त से 14 अगस्त 2025 तक ईटरनल यूनिवर्सिटी, बडू साहिब में चल रहा है। शिविर में 22 शैक्षणिक संस्थानों से लगभग 600 कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग ले रहे है। यह प्रशिक्षण शिविर कैंप कमांडेंट कर्नल विवेक भाटरा के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है

1 एचपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी, सोलन द्वारा आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 05 अगस्त से 14 अगस्त 2025 तक ईटरनल यूनिवर्सिटी, बडू साहिब में चल रहा है। शिविर में 22 शैक्षणिक संस्थानों से लगभग 600 कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग ले रहे है। यह प्रशिक्षण शिविर कैंप कमांडेंट कर्नल विवेक भाटरा के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 2 अधिकारी, 5 एसोसिएट एनसीसी अधिकारी (ANO), 4 केयर टेकर अधिकारी (CTO), 2 गर्ल कैडेट इंस्ट्रक्टर (GCI), 15 पीआई स्टाफ (5 जेसीओ और 10 एनसीओ) तथा नागरिक सहयोगी स्टाफ शामिल हैं।
What's Your Reaction?






