बद्दी पुलिस का विशेष अभियान, चालकों की खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत की कार्रवाई
बद्दी पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया। जिसमें स्कूल बसों चेकिंग की गई व जिसमें बिना यूनिफार्म, बिना नंबर प्लेट, ओवरलोडिंग, बिना कागजात, बिना सीट बेल्ट, बिना सहायक के और खतरनाक व लापरवाही से गाड़ी चलाने वाले स्कूल बस चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई
रजनीश ठाकुर - बद्दी 21-01-2025
बद्दी पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया। जिसमें स्कूल बसों चेकिंग की गई व जिसमें बिना यूनिफार्म, बिना नंबर प्लेट, ओवरलोडिंग, बिना कागजात, बिना सीट बेल्ट, बिना सहायक के और खतरनाक व लापरवाही से गाड़ी चलाने वाले स्कूल बस चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
इस अभियान के दौरान कुल 19 चालान किए गए, जिनमें से 6 चालान बिना यूनिफार्म के 1 चालान ना रुकने पर, 3 चालान ओवरलोडिंग के, 4 चालान बिना फर्स्ट ऐड किट के, 4 बिना सीट बेल्ट के, 1 चालान बिना नंबर प्लेट के किये गये हैं।
अभियान के दोरान स्कूल बस चालकों को ओवरलोडिंग ना करने, बिना यूनिफार्म, बिना नंबर प्लेट, बिना कागजात, बिना सीट बेल्ट, बिना सहायक और खतरनाक व लापरवाही से गाड़ी न चलाने बारे दिशा निर्देश दिए। बद्दी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि नियमों की अवहेलना न हो इसलिए बद्दी पुलिस हर रोज हर तरह के वाहनों की चैकिंग कर रही है और जो नियमों से बाहर है उनके साथ पुलिस सख्ती बरत रही है ताकि किसी तरह की अनहोनी ना हो वर्मा ने कहा कि बद्दी पुलिस जनता से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सड़क पर अपनी और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें ।
What's Your Reaction?