नशे की समस्या से निपटने के लिए करने होंगे सामूहिक प्रयास , रेडक्रॉस मेले के समापन पर बोले सीएम 

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने रविवार सायं सोलन जिला में नालागढ़ रेडक्रॉस मेले के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार नशे पर अंकुश लगाने के लिए और युवाओं को इस बुराई से बचाने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है तथा इस दिशा में सरकार कठोर कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने नशे की तस्करी में शामिल लोगों की संपत्ति जब्त करने के लिए कानूनी प्रावधान भी किया है।

Dec 16, 2024 - 18:28
 0  28
नशे की समस्या से निपटने के लिए करने होंगे सामूहिक प्रयास , रेडक्रॉस मेले के समापन पर बोले सीएम 

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  16-12-2024

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने रविवार सायं सोलन जिला में नालागढ़ रेडक्रॉस मेले के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार नशे पर अंकुश लगाने के लिए और युवाओं को इस बुराई से बचाने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है तथा इस दिशा में सरकार कठोर कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने नशे की तस्करी में शामिल लोगों की संपत्ति जब्त करने के लिए कानूनी प्रावधान भी किया है। 
उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान करते हुए कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए समाज के सभी वर्गों के सामूहिक प्रयास अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने मादक द्रव्यों के सेवन के खिलाफ जागरूकता पहल के लिए रेडक्रॉस मेले की भी सराहना की। इससे पहले, मुख्यमंत्री ने नालागढ़ रेडक्रॉस मेले के सफल आयोजन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं। समारोह के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल ने मुख्यमंत्री को सम्मानित किया। 
नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा ने उनका स्वागत किया। समापन संध्या में प्रसिद्ध पंजाबी गायक कुलविंदर बिल्ला ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर जोगिंद्रा बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, कांग्रेस नेता और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow