एसपी कार्यालय बद्दी में मासिक क्राइम बैठक का आयोजन,अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी 

एसपी बद्दी कार्यालय में मासिक अपराध बैठक आयोजन किया गया। बैठक एसपी बद्दी विनोद धीमान की अध्यक्षता में की गई. बैठक में एसपी बद्दी द्वारा अधिकारियों और थाना प्रभारियों को खनन व नशे के मामले को लेकर जरूरी दिशा निर्देश

Mar 4, 2025 - 13:24
 0  13
एसपी कार्यालय बद्दी में मासिक क्राइम बैठक का आयोजन,अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी 

अवैध खनन और नशा माफिया के खिलाफ सरकार सख्त

पिछले साल हुए ड्रग तस्करी के केस में एक तस्कर के खाते को किया गया सील

रजनीश ठाकुर - बद्दी    04-03-2025

एसपी बद्दी कार्यालय में मासिक अपराध बैठक आयोजन किया गया। बैठक एसपी बद्दी विनोद धीमान की अध्यक्षता में की गई. बैठक में एसपी बद्दी द्वारा अधिकारियों और थाना प्रभारियों को खनन व नशे के मामले को लेकर जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। 

साथ ही एसपी बद्दी विनोद दीवान ने 2024 और 2025 में दर्ज किए गए नशा और खनन पर मामलों को लेकर विस्तार से जानकारी भी साझा की है। प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा भी पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि अवैध खनन और नशे को लेकर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए ताकि आज की युवा पीढ़ी को नशों जैसी बुराई से बचाया जा सके।

मीडिया से बातचीत करते हुए एसपी बद्दी ने कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए सरकार के सख्त निर्देश हैं और जिला पुलिस बद्दी अवैध खनन पर लगातार कार्रवाई कर रही है और चालान के साथ-साथ एनजीटी के नियमों अनुसार भी मामले दर्ज किया जा रहे हैं उन्होंने कहा कि पिछले साल 2024 में खनन को लेकर 463 चालान काटे गए थे और 82 लाख रुपया जुर्माना भी वसूला गया था। 

जिसमें 188 टिप्पर 60 जेसीबी और 260 ट्रैक्टर जप्त किए गए थे इसी तरह उन्होंने बताया कि 2025 में भी 63 चालान किए गए हैं और एनजीटी के नियमों कर फिर भी दर्ज की गई है जिन्हें एसडीएम को भेजा गया है।

विनोद दीवाने कहा कि पुलिस के साथ-साथ अन्य विभागों को भी खनन पर कार्रवाई को लेकर निर्देश सरकार की ओर से दिए गए हैं उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से खनन को लेकर सहयोग की बात कही है। उन्होंने कहा कि नशे को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश हैं।  2025 में नशे को लेकर 16 मामले दर्ज किए गए थे। 

जिसमें 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया था और पिछले साल 84 मामले दर्ज किए गए थे जिसमें 103 लोगों को गिरफ्तार किया गया था उन्होंने कहा कि नशे को रोकने के लिए पंचायत और वार्ड स्तर पर पुलिस जा रही है और लोगों को नशे को लेकर जहां जागरूक किया जा रहा है। वहीं उनसे नशे को लेकर जानकारी भी मांगी गई है।

एसपी बद्दी विनोद दीवाने ने कहा कि 2024 में एक ड्रग तस्करी के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था और उसमें फाइनेंशली इन्वेस्टिगेशन के दौरान अब आरोपी के खाते को भी पुलिस की ओर से सील किया गया है और नशे और अवैध खनन को लेकर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow