मानसिक बीमारी से परेशान व्यक्ति ने फंदा लगाकर की आत्महत्या 

प्रदेश के जिला सोलन जनपद के बैर गांव में एक नेपाली नागरिक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार धर्मराज (41) पिछले 5-6 वर्षों से मानसिक बीमारी से जूझ रहा

Nov 9, 2024 - 13:55
 0  16
मानसिक बीमारी से परेशान व्यक्ति ने फंदा लगाकर की आत्महत्या 

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन   09-11-2024

प्रदेश के जिला सोलन जनपद के बैर गांव में एक नेपाली नागरिक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार धर्मराज (41) पिछले 5-6 वर्षों से मानसिक बीमारी से जूझ रहा था। जो अपनी पत्नी व बच्चों के साथ किराए के घर में रहता था और स्थानीय स्तर पर खेती और मजदूरी का काम करता था। 

मौके पर पहुंची पुलिस टीम को मृतक का शव बैड पर मृत अवस्था में मिला। मौजूद मृतक के परिजनों व अन्य स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद किसी भी प्रकार की संदिग्ध स्थिति का संकेत नहीं मिला। प्रारंभिक जांच में मृतक के गले पर फंदे का निशान मिला, लेकिन शरीर के अन्य हिस्सों पर कोई चोट या खरोंच के निशान नहीं पाए गए। 

पुलिस ने मौके से आत्महत्या में प्रयुक्त रस्सी का टुकड़ा कब्जे में लिया है। मृतक का पिछले कुछ समय से मानसिक स्वास्थ्य संबंधी इलाज क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में चल रहा था। माना जा रहा है कि इसी बीमारी के कारण उसने यह कदम उठाया। 

हालांकि, पुलिस ने सभी संभावित पहलुओं की जांच को प्राथमिकता देते हुए मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 194 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई शुरू की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया गया है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow