मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में 5 से 7 जुलाई तक भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी की जारी
हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश तबाही मचा रही है और आने वाले दिनों में हालात और भी बिगड़ सकते हैं। मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में 5 से 7 जुलाई तक भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 02-07-2025
हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश तबाही मचा रही है और आने वाले दिनों में हालात और भी बिगड़ सकते हैं। मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में 5 से 7 जुलाई तक भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। इस अवधि के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है, जबकि आज से 4 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया गया है।
विभाग ने 8 जुलाई तक प्रदेशभर में मौसम खराब बने रहने की संभावना जताई है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।राजधानी शिमला सहित राज्य के अधिकांश जिलों में बुधवार को भी रुक-रुक कर वर्षा हो रही है। बीते 24 घंटों के दौरान कई क्षेत्रों में बारिश रिकॉर्ड की गई है।
सोलन जिले के कसौली में सर्वाधिक 55 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जबकि बागी में 54 मिमी, धर्मपुर में 38 मिमी, मंडी में 36 मिमी, सराहन में 32 मिमी और सोलन शहर में 28 मिमी बारिश हुई। लगातार बारिश के कारण राज्य में भूस्खलन, सड़क अवरुद्ध होने और जलभराव की घटनाएं बढ़ गई हैं।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 20 जून से 1 जुलाई के बीच बारिश से जुड़ी घटनाओं में 51 लोगों की जान गई है, जबकि 103 लोग घायल हुए हैं। इस अवधि में 55 मकान, 9 दुकानें और 45 गौशालाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं। अब तक करीब 283 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान आंकलित किया गया है।
What's Your Reaction?






