शिमला में पेंशनरों का लंबित वित्तीय देनदारियों का भुगतान न होने पर प्रदर्शन, बोले अपने लिए माननीयों के पास पैसा ही पैसा
हिमाचल प्रदेश के पेंशनरों ने लंबित वित्तीय देनदारियों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शिमला में पेंशनर संयुक्त संघर्ष समिति ने एरियर,DA और मेडिकल बिलों का भुगतान न होने पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

जनता के लिए आर्थिक तंगी, एरियर, DA और मेडिकल बिलों का नहीं हो रहा भुगतान
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 17-10-2025
हिमाचल प्रदेश के पेंशनरों ने लंबित वित्तीय देनदारियों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शिमला में पेंशनर संयुक्त संघर्ष समिति ने एरियर,DA और मेडिकल बिलों का भुगतान न होने पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
उन्होंने चेताया कि अगर उनके अधिकार शीघ्र नहीं दिए तो सरकार को इसके परिणाम चुनाव में भुगतने पड़ेंगे। हिमाचल प्रदेश में कर्मचारियों और पेंशनरों का सरकार बनाने में बड़ा योगदान रहता है ऐसे में सुक्खू सरकार को इनकी अनदेखी भारी पड़ेगी।
पेंशनरों का कहना है कि उम्र के इस पड़ाव ने उन्हें अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है जबकि आज से पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था। दो दिन पहले 3 फ़ीसदी डीए सरकार ने दिया है जबकि 16 फीसदी लंबित था। इसमें में चार फीसदी की किस्त जारी की जानी चाहिए थी लेकिन एक फीसदी का इसमें सरकार ने झोल कर दिया।
छठे पे कमीशन का एरियर 2016 से लंबित है और जनवरी 2026 में नया वेतनमान आने वाला है। मेडिकल बिलों का वर्षो से भुगतान न होने से पेंशनरों को बिना ईलाज रहना पड़ रहा है कई पेंशनर्ज बिना ईलाज के मर भी चुके हैं जो कि बेहद शर्मनाक स्थिति है।
What's Your Reaction?






