यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़ 06-10-2024
नोरी-पझौता हाटी समिति की बैठक ग्राम शनाई में केंद्रीय हाटी समिति के कोषाध्यक्ष अतर सिंह नेगी को , रणसिंह चौहान लीगल सेल के संयोजक , हरदेव वर्मा महासचिव खश कनैत समिति , रविन्द्र चौहान अध्यक्ष ब्लॉक यूनिट संगड़ाह , मनोज कमल सचिव हाटी यूनिट संगड़ाह , योगराज चौहान अध्यक्ष हाटी यूनिट सोलन , भीमसिंह सचिव हाटी यूनिट नोहराधार , केदार सिंह कंवर पूर्व अध्यक्ष नोरी-पझोता हाटी यूनिट , ईश्वरदास शर्मा नोरी-पझोता हाटी यूनिट , हेमचंद कमल , कमल सिंह सहित अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार जोगेंद्र हाबी सहित स्थानीय पंचायतों के सदस्यों ने भाग लिया और विस्तार से चर्चा की।
यूनिट के अध्यक्ष केदार सिंह कंवर ने पारिवारिक कारणों से अपना अध्यक्ष पद छोड़ने का प्रस्ताव रखा जिसे स्वीकार किया गया , लेकिन वे नोरी-पझौता यूनिट के सदस्य बने रहेंगे। कलाकार जोगेंद्र हाबी ने हाटी संस्कृति , गीतों और परिधानों पर उनके दल द्वारा किए जा रहे कार्य पर प्रकाश डाला। केंद्रीय समिति के सदस्यों द्वारा संवैधानिक रूप से मिल चुके हाटी जनजाति अधिकार पर विरोधियों द्वारा गहरी साजिश के तहत पैदा की गई रुकावटों और न्यायालय में चल रही सुनवाई पर वर्तमान स्थिति पर विस्तार से जानकारी दी गई। चर्चा के बाद नोरी-पझौता यूनिट की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
जिसमें सर्वसम्मति से रमेश मेहता को अध्यक्ष , नेत्र सिंह ठाकुर वरिष्ठ उपाध्यक्ष , संजीव ठाकुर उपाध्यक्ष , राजेश भंडारी को महासचिव और अमन नेगी को सह सचिव मनोनीत किया गया। यूनिट के पूर्व पदाधिकारी भी नई कार्यकारिणी में बने रहेंगे। निकट भविष्य में कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा और पंचायत स्तर पर लोगों को जोड़ने और सहयोग प्राप्त करने के लिए शीघ्र ही प्रयास शुरू किए जाएंगे।