राज्य सरकार ने कनिष्ठ कार्यालय सहायक जेओए आईटी के अलग राज्य कैडर के सृजन को दी मंजूरी
राज्य सरकार ने कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आईटी) यानी जेओए आईटी के अलग राज्य कैडर के सृजन को मंजूरी दे दी है। इनकी भर्ती प्रक्रिया में एकरूपता होगी और इनके अंतर विभागीय तबादले किए जा सकेंगे
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 03-11-2025
राज्य सरकार ने कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आईटी) यानी जेओए आईटी के अलग राज्य कैडर के सृजन को मंजूरी दे दी है। इनकी भर्ती प्रक्रिया में एकरूपता होगी और इनके अंतर विभागीय तबादले किए जा सकेंगे। सरकार ने आईटी के इस राज्य कैडर में जॉब ट्रेनी के रूप में 300 पद सृजित किए हैं। ये पद हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग के माध्यम से लागू आरक्षण रोस्टर के अनुसार भरे जाएंगे।
भर्ती निदेशालय इस कैडर के नियंत्रण प्राधिकरण के रूप में कार्य करेगा। इन कर्मचारियों का दैनिक पर्यवेक्षण, कार्य-निष्पादन मूल्यांकन और उपस्थिति निगरानी विभागाध्यक्षों के अधीन रहेगी, जहां वे तैनात हैं। सरकार की ओर से अपनाए जाने वाले वरिष्ठता के सामान्य सिद्धांतों के आधार पर भर्ती निदेशालय की ओर से कैडर वरिष्ठता बनाई जाएगी।
सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि सरकार सलाहकार विभागों के परामर्श से भर्ती एवं प्रशासनिक व्यवस्था और मानक संचालन प्रक्रिया तैयार करेगी। यह प्रक्रिया इन पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी करने से पहले नियुक्ति, नियंत्रण और अनुशासनात्मक प्राधिकारियों की भूमिका के साथ-साथ संस्तुति, नियुक्ति और रिपोर्टिंग चैनलों की प्रक्रियाओं को परिभाषित करेगी।
कैडर संख्या, नियुक्ति और सेवा रिकॉर्ड की वास्तविक समय पर निगरानी के लिए एनआईसी के माध्यम से एक केंद्रीकृत मानव संसाधन प्रबंधन सूचना प्रणाली भी विकसित की जाएगी।
What's Your Reaction?

