राहत : संगड़ाह अस्पताल को 30 लाख की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एयरकंडीशन लैब की मिली सौगात  

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में स्थित आदर्श अस्पताल को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एयरकंडीशन प्रयोगशाला (AC लैब) की सौगात मिली है। करीब 30 लाख रुपये की लागत से तैयार की गई यह प्रयोगशाला गत सप्ताह से औपचारिक रूप से कार्यशील हो चुकी

Jun 27, 2025 - 12:24
 0  69
राहत : संगड़ाह अस्पताल को 30 लाख की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एयरकंडीशन लैब की मिली सौगात  

यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह     27-06-2025

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में स्थित आदर्श अस्पताल को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एयरकंडीशन प्रयोगशाला (AC लैब) की सौगात मिली है। करीब 30 लाख रुपये की लागत से तैयार की गई यह प्रयोगशाला गत सप्ताह से औपचारिक रूप से कार्यशील हो चुकी है। 

हालांकि, अस्पताल परिसर में सुरक्षा दीवार के निर्माण के कारण तैयार होने के लगभग दो माह बाद तक इसे चालू नहीं किया जा सका। स्थानीय लोगों ने इस आधुनिक लैब के लिए केंद्र सरकार का आभार जताते हुए कुछ बुनियादी जरूरतों को शीघ्र पूरा करने की मांग की है। 

इनमें अस्पताल में खाली पड़े 50% से अधिक चिकित्सकीय एवं पैरामेडिकल पदों को भरना, एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड जैसी आवश्यक सेवाएं शुरू करना और जनरेटर की व्यवस्था करना शामिल है।

रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के इस प्रमुख स्वास्थ्य संस्थान में अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे जैसी बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं, जिससे करीब 1 लाख की आबादी वाले इस क्षेत्र के लोगों को निजी लैब्स का सहारा लेना पड़ता है और उन्हें आर्थिक बोझ उठाना पड़ता है।

स्थानीय जनता ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि इस आदर्श कहे जाने वाले अस्पताल को वास्तविक रूप से ‘आदर्श’ बनाने के लिए आवश्यक संसाधन और स्टाफ शीघ्र उपलब्ध कराए जाएं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow