रोहतांग, कुंजम दर्रा और शिंकुला दर्रा और बारालाचा दर्रा सहित ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश के कई भागों में माैसम ने करवट बदली है। रोहतांग, कुंजम दर्रा और शिंकुला दर्रा और बारालाचा दर्रा सहित ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई है। इससे तापमान में और कमी दर्ज
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 18-12-2025
हिमाचल प्रदेश के कई भागों में माैसम ने करवट बदली है। रोहतांग, कुंजम दर्रा और शिंकुला दर्रा और बारालाचा दर्रा सहित ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई है। इससे तापमान में और कमी दर्ज की गई है। राजधानी शिमला, कुल्लू, लाहाैल घाटी सहित अन्य भागों में सुबह से घने बादल छाए हुए हैं।
राज्य में 24 स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया है। ताबो, कुकुमसेरी का पारा माइनस में है। मंडी जिले में हल्का कोहरा दर्ज किया है। उधर, बिलासपुर, सिरमौर और मंडी जिलों में घने कोहरे ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है। जलाशयों और निचले इलाकों में सुबह और शाम के समय दृश्यता बेहद कम रहने से सड़कों पर वाहनों की रफ्तार तक थम रही है।
कई स्थानों पर वाहन रेंग-रेंगकर चल रहे हैं। मौसम विभाग ने 18 व 19 दिसंबर को भी जलाशयों से सटे जिलों में सुबह और शाम को कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में चढ़ते पारे के बीच बुधवार को धर्मशाला में गर्मी का रिकॉर्ड टूट गया। बुधवार का दिन धर्मशाला में दिसंबर के दौरान सबसे अधिक गर्म रहा। धर्मशाला में अधिकतम तापमान 26.0 डिग्री दर्ज हुआ, इससे पूर्व साल 2010 में 25.4 डिग्री पारा रिकॉर्ड हुआ था।
What's Your Reaction?