लाहौल घाटी के ग्रांफू में पार्किंग के लिए पर्यटकों के वाहनों की लगी कतारें
क्रिसमस और नववर्ष से पहले पर्यटन नगरी मनाली के साथ लाहौल घाटी की वादियों में काफी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं। पर्यटक बर्फबारी के बीच जमकर मस्ती कर रहे हैं। बढ़ती पर्यटकों की संख्या के साथ ट्रैफिक जाम विकराल रूप धारण करने लगा
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 18-12-2025
क्रिसमस और नववर्ष से पहले पर्यटन नगरी मनाली के साथ लाहौल घाटी की वादियों में काफी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं। पर्यटक बर्फबारी के बीच जमकर मस्ती कर रहे हैं। बढ़ती पर्यटकों की संख्या के साथ ट्रैफिक जाम विकराल रूप धारण करने लगा है। लाहौल घाटी के ग्रांफू में पार्किंग के लिए पर्यटकों वाहनों की कतारें लग रही हैं।
मनाली के हिडिंबा मंदिर मार्ग पर जाम से बचने के लिए वाहन चालक लॉगहट्स मार्ग का रुख कर रहे हैं लेकिन वहां भी गलत पार्किंग और अव्यवस्था के चलते वाहनों को घंटों फंसना पड़ रहा है। जाम के चलते पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गलत तरीके से हो रही वाहनों की पार्किंग से पर्यटक घंटों तक जाम में फंस रहे हैं। दरअसल, हिडिंबा मंदिर मार्ग पर मेला मैदान से डीपीएस स्कूल तक अकसर जाम लग जाता है।
सड़क के किनारे वाहन खड़े होने से यहां वाहनों को पास लेने की जगह तक नहीं बचती। सड़क के किनारे वाहन खड़े होने के कारण वाहनों को पास लेने की जगह नहीं मिली जिससे लगभग आधा घंटे तक यहां जाम लगा रहा। स्थानीय निवासी मोहन लाल, रोशन लाल, प्रीतम चंद और नंद लाल का कहना है कि अकसर यह समस्या हो रही है।
सीजन में तो इन दोनों ही सड़कों पर वाहन दिनभर रेंगते रहते हैं। उधर, इस बारे में डीएसपी केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस जवानों की कमी चल रही है। 20 दिसंबर तक अतिरिक्त जवान पहुंच जाएंगे। उसके बाद समस्या के समाधान के लिए जगह-जगह जवान तैनात किए जाएंगे।
What's Your Reaction?