प्रिटी जि़ंटा ने पंजाब किंग्स की ओर से प्रदेश के प्रभावितों की सहायता के लिए 30 लाख रुपए की भेजी मदद
हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के बीच शिमला जिला से संबंध रखने वाली बालीवुड अभिनेत्री प्रिटी जिं़ंटा ने मदद का हाथ बढ़ाया है। प्रिटी जि़ंटा ने पंजाब किंग्स की ओर से प्रदेश के प्रभावितों की सहायता के लिए को 30 लाख रुपए दिए

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 23-09-2025
हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के बीच शिमला जिला से संबंध रखने वाली बालीवुड अभिनेत्री प्रिटी जिं़ंटा ने मदद का हाथ बढ़ाया है। प्रिटी जि़ंटा ने पंजाब किंग्स की ओर से प्रदेश के प्रभावितों की सहायता के लिए को 30 लाख रुपए दिए। उन्होंने यह राशि शिमला के सर्बजीत सिंह बॉबी की संस्था को दी है।
सोमवार को जानकारी देते हुए समाज सेवी सर्बजीत बॉबी ने बताया कि प्रिटी जि़ंटा ने मंडी और कुल्लू में हुए नुकसान के बाद राहत कार्यों के लिए बीते शनिवार यह राशि जारी की है। पिछले दस दिनों से हमारे साथ संपर्क में थी और हिमाचल की मदद करने की बात कह रही थी।
बॉबी ने इस सहयोग के लिए प्रीति जिंटा का आभार जताया है। सर्बजीत बॉबी ने कहा कि कुल्लू में आपदा प्रभावितों की मदद के लिए पहले उन्होंने 50 लाख का टारगेट सेट किया था, लेकिन अब इस राशि में 30 लाख और जुड़ गए है जिसके बाद उन्होंने सहायता की इस राशि को एक करोड़ रुपए करने का फैसला लिया है।
What's Your Reaction?






