शिमला में विजिलेंस विभाग में तैनात 50 वर्षीय होमगार्ड जवान की करंट लगने से मौत 

प्रदेश की राजधानी शिमला के न्यू शिमला थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में विजिलेंस विभाग में तैनात 50 वर्षीय होमगार्ड जवान रविंदर पुत्र फकीर चंद की बिजली का करंट लगने से मौत

Jan 12, 2025 - 13:37
 0  26
शिमला में विजिलेंस विभाग में तैनात 50 वर्षीय होमगार्ड जवान की करंट लगने से मौत 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     12-01-2025

प्रदेश की राजधानी शिमला के न्यू शिमला थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में विजिलेंस विभाग में तैनात 50 वर्षीय होमगार्ड जवान रविंदर पुत्र फकीर चंद की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। यह घटना शनिवार शाम को उनके सरकारी क्वार्टर में घटी, जब वह ड्यूटी से बाहर थे। 

रविंदर जिला शिमला की कुमारसेन तहसील के कठीन गांव के निवासी थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि घटना के समय रविंदर विजिलेंस मुख्यालय के पास स्थित अपने क्वार्टर में अकेले थे। उनके कमरे में एक हीटर रखा था, जिसे वह खाना बनाने के लिए इस्तेमाल करते थे। प्रारंभिक जांच के अनुसार, खाना बनाते समय हीटर से करंट लगने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही न्यू शिमला थाना के अन्वेषण अधिकारी और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फोटोग्राफी तथा वीडियोग्राफी के जरिए साक्ष्य जुटाए। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मौत के असल कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लग पाएगा।

होमगार्ड जवान रविंदर की मौत से विजिलेंस विभाग में शोक की लहर है। उनके सहकर्मी और वरिष्ठ अधिकारी इस घटना से स्तब्ध हैं। बताया गया है कि रविंदर एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति थे। उनकी अचानक मौत से परिवार और विभाग दोनों को गहरा सदमा पहुंचा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow