देशभर में 24 और 25 फरवरी को बंद रहेंगे बैंक,हड़ताल का नोटिस जारी
देशभर में 24 और 25 फरवरी को बैंक बंद रहेंगे। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कनफेडरेशन (आईबॉक) ने इस संबंध में हिमाचल सरकार को हड़ताल का नोटिस दिया
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 12-01-2025
देशभर में 24 और 25 फरवरी को बैंक बंद रहेंगे। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कनफेडरेशन (आईबॉक) ने इस संबंध में हिमाचल सरकार को हड़ताल का नोटिस दिया है। परिसंघ के राष्ट्रीय महासचिव रूपम राय ने कहा कि कार्यकारी समिति ने दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का प्रस्ताव रखा है, जो 24 और 25 फरवरी को होगी।
उन्होंने कहा कि यह हड़ताल 5 दिवसीय कार्य सप्ताह और सभी कैडर में पर्याप्त भर्ती सहित अन्य विभिन्न मांगों को लेकर होगी। इसके अलावा यूनियन ने प्रदर्शन समीक्षा और पीएलआई पर वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) के हाल के निर्देशों को तत्काल वापस लेने की मांग की है।
इसके अलावा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कर्मचारी, अधिकारी तथा निदेशकों के पदों को भरने और आईबीए के साथ लंबित शेष मुद्दों के समाधान की मांगें शामिल हैं। कनफेडरेशन के अध्यक्ष दिनेश शर्मा और राज्य महा सचिव ईश्वर सिंह नेगी ने बताया कि राष्ट्रीय संगठन द्वारा हड़ताल का जो आह्वान किया है उसका प्रदेश में पूरा पालन किया जाएगा और प्रदेश के सभी बैंक दो दिन बंद रहेंगे।
What's Your Reaction?