बर्फबारी के बाद शिमला के अधिकतर हिस्सों में यातायात बहाल, सभी क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात : संजीव गांधी

प्रदेश में बर्फबारी के बाद हिमाचल की ऊंची पहाड़ियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गई हैं. खूबसूरत माहौल के बीच यातायात को सुचारु करने के लिए शिमला जिला प्रशासन और पुलिस बाल के जवान लगातार जुटे

Jan 16, 2025 - 20:57
Jan 16, 2025 - 21:25
 0  3
बर्फबारी के बाद शिमला के अधिकतर हिस्सों में यातायात बहाल, सभी क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात : संजीव गांधी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    16-01-2025

प्रदेश में बर्फबारी के बाद हिमाचल की ऊंची पहाड़ियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गई हैं. खूबसूरत माहौल के बीच यातायात को सुचारु करने के लिए शिमला जिला प्रशासन और पुलिस बाल के जवान लगातार जुटे हुए हैं। 

शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने कहा कि बीती रात से जिला शिमला के अलग-अलग हिस्सों में बर्फबारी और बारिश दर्ज की गई है. जिला शिमला के कुफरी, नारकंडा, फागु और चंबी खिड़की में बर्फबारी के चलते कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ लेकिन अब बहाल कर दिया गया है उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात है और यातायात को सुचारू कर दिया गया है। 

दोपहर बाद तक जिला शिमला में डोडरा क्वार को छोड़कर सभी क्षेत्र के लिए यातायात सुचारु हो गया है.  हालांकि प्रदेश में भी मौसम खराब बना हुआ है ऐसे में इस पर भी जिला प्रशासन और पुलिस बल की नजर बनी हुई है. इस दौरान संजीव कुमार गांधी ने लोगों से सुबह और शाम के वक्त यात्रा के लिए एहतियात बरतने की अपील की है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow