सांसद बोले जन कल्याण की दिशा में कारगर बनी केंद्रीय योजनाएं,सांसद ने दिशा की बैठक में की शिरकत
शिमला संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद सुरेश कश्यप ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रही विभिन्न योजनाएं जनकल्याण की दिशा में कारगर साबित हो रही है सुरेश कश्यप जिला मुख्य नाहन में जिला समन्वय समिति की बैठक में शिरकत करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे

अधिकारियों को बैठक में तय सीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 16-05-2025
शिमला संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद सुरेश कश्यप ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रही विभिन्न योजनाएं जनकल्याण की दिशा में कारगर साबित हो रही है सुरेश कश्यप जिला मुख्य नाहन में जिला समन्वय समिति की बैठक में शिरकत करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
सुरेश कश्यप ने कहा कि पिछले 3 महीने में सिरमौर जिला के भीतर केंद्रीय योजनाओं के तहत जितने भी कार्य हुए हैं उनकी बैठक में समीक्षा की गई और अधिकारियों को कार्य में और गति देने के निर्देश दिए गए।
सुरेश कश्यप ने कहा कि लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जिला के लिए जो सड़के स्वीकृत हुई है उनके निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए और सड़कों की मेटलिंग के कार्य बरसात से पहले पूरे किया जाए।
सांसद ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत सिरमौर जिला में अच्छा कार्य हुआ है और लोग इसका लाभ उठा रहे है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी योजना में गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं किया जाए और हर कार्य को समय बाद तरीके से पूरा किया जाए।
What's Your Reaction?






