आजादी से पहले अंग्रेजों को अब भाजपा को नेशनल हेराल्ड से तकलीफ : कुलदीप राठौर 

नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय(ED) द्वारा दाखिल की गई चार्ज शीट में कांग्रेस नेताओं के नाम आने के बाद पूरे देश भर में जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी कार्यालय का घेराव किया और विरोध किया

Apr 19, 2025 - 16:28
 0  5
आजादी से पहले अंग्रेजों को अब भाजपा को नेशनल हेराल्ड से तकलीफ : कुलदीप राठौर 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     19-04-2025

नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय(ED) द्वारा दाखिल की गई चार्ज शीट में कांग्रेस नेताओं के नाम आने के बाद पूरे देश भर में जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी कार्यालय का घेराव किया और विरोध किया वहीं अब इस मुद्दे को लेकर सियासत गरमा गई है और आरोप प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो गयी है। 

भाजपा इस मामले को प्रमुखता से उठा रही है ।इस मामले में भाजपा नेताओं द्वारा लगाए गए आरोप और दिए गए बयानों पर कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने पलटवार करते हुए कहा है कि जिनके घर शीशे के होते हैं वह दूसरों पर पत्थर नहीं मारते।

कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने भाजपा के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि काफी समय से भारतीय जनता पार्टी के नेता  वह नेशनल हेराल्ड की बहुत ज्यादा चिंता कर रहे हैं। जो चार्जशीट फाइल की वह एक रणनीति का हिस्सा है। नेशनल हेराल्ड एक ऐसा समाचार पत्र है जिसकी बहुत बड़ी भूमिका आजादी से पहले रही है। 

अंग्रेजों के खिलाफ जनमत तैयार करने में इस समाचार पत्र का बहुत ज्यादा योगदान रहा है। आजादी से पहले जो अंग्रेज थे उन्हें समाचार पत्र से तकलीफ थी अब  भारतीय जनता पार्टी को इस समाचार पत्र से बहुत ज्यादा तकलीफ है। अगर कोई विज्ञापन सरकार ने दिए हैं वह नियमो के तहत दिए हैं।पूर्व में भाजपा की सरकार थी तो उस समय ऑर्गेनाइजर,पांचजन्य व मातृवंदना को विज्ञापन दिए गए है।

उस समय विपक्ष ने कोई प्रश्न नही उठाया। उनको भी तो जो है विज्ञापन के दल में कोई प्रश्न चिन्ह लगाया नहीं अब यह जो करते हैं वह ठीक है अगर कांग्रेस सरकार ने विज्ञापन दिए तो गलत क्या है। इनके द्वारा दिये गए विज्ञापनों की भी जांच होनी चाहिए।

उन्होंने पूर्व सरकार मैं दिए गए विज्ञापनों की जांच मामले में कहा कि यह सरकार का विषय है अगर यह बात  संज्ञान में आई है तो कोई ना कोई कार्रवाई तो होगी, साथ ही उन्होंने कहा कि जिनके अपने घर शीशे के हो वह दूसरों के घर पर पत्थर नहीं फेंका करते। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow