यातायात नियमों का पालन करें सभी पर्यटक , सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में डीसी एसपी ने संभाला मोर्चा 

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी के नेतृत्व में रविवार को कुफरी में एक दिवसीय विशेष सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। शिमला में पर्यटकों की आमद बढ़ रही है। सर्दियों में देश दुनिया से पर्यटक यहां घूमने आते है। ऐसे में यातायात नियमों के पालन को लेकर पर्यटकों को जागरूक करना प्रशासन की प्राथमिकता है

Dec 7, 2025 - 19:51
Dec 7, 2025 - 20:02
 0  8
यातायात नियमों का पालन करें सभी पर्यटक , सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में डीसी एसपी ने संभाला मोर्चा 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  07-12-2025

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी के नेतृत्व में रविवार को कुफरी में एक दिवसीय विशेष सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। शिमला में पर्यटकों की आमद बढ़ रही है। सर्दियों में देश दुनिया से पर्यटक यहां घूमने आते है। ऐसे में यातायात नियमों के पालन को लेकर पर्यटकों को जागरूक करना प्रशासन की प्राथमिकता है। 
उन्होंने पर्यटकों से अपील करते हुए कहा कि सीट बेल्ट, निर्धारित स्पीड, कार से सम्बन्धित सभी सही दस्तावेज, नशे में वाहन न चलाने, सन रुफ से बाहर न निकला आदि नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि अगर पर्यटक किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करते हैं तो वह जिला प्रशासन से संपर्क कर सकते है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के दौरान बचाव कार्यों में आमजन को अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। इस तरह के पुनीत कार्य समाज के लिए प्रेरणादायक होते है। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं के समय वीडियो बनाने या फोटो खींचने से परहेज करना चाहिए और घायल की मदद करनी चाहिए। इस मौके पर एसडीएम शिमला ग्रामीण मंजीत शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी सुमेध शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने कहा कि इस दौरान इंटरसेप्टर का सहयोग भी लिया गया। हिमाचल प्रदेश स्टेट रोड ट्रांसर्फोमेशन परियोजना के तहत विश्व बैंक की मदद से इन वाहनों को खरीदा गया है। यह वाहन सड़क सुरक्षा बढ़ाने, यातायात व्यवस्था सुधारने और अपराधों से निपटने के लिए, डेवलपर रडार, एल्को सेंसर, ब्लैक ग्लास डिटेक्ट सिस्टम, फ्लैशर डिटेक्टर सिस्टम, जीपीएस और सीसीटीवी से लैस हैं ताकि वह रात में भी गश्त कर सकें और सबूत इकट्ठा कर सकें, जिससे पुलिस की कार्यक्षमता बढ़ी है और वह अब रात की गश्त और त्वरित प्रतिक्रिया के लिए इन इंटरसेप्टर वाहनों का उपयोग कर रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow