हिमाचल में आफत की बारिश , बादल फटने और भूस्खलन से 261 सड़कें बाधित
हिमाचल प्रदेश में भारी का दाैर लगातार जारी है। बीते 24 घंटों के दौरान जोगिंद्रनगर में 52.0 , नाहन 28.8 , पालमपुर 28.8 , पांवटा साहिब 21.0, ऊना 18.0, बरठीं 17.4, कांगड़ा 15.6 और श्री नयना देवी में 12.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। प्रदेश में शनिवार सुबह 10:00 बजे तक 261 सड़कें ठप रहीं। राज्य में 300 बिजली ट्रांसफार्मर और 281 जल आपूर्ति स्कीमें भी प्रभावित चल रही हैं। सबसे अधिक 176 सड़कें मंडी जिले में बाधित हैं

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 05-07-2025
हिमाचल प्रदेश में भारी का दाैर लगातार जारी है। बीते 24 घंटों के दौरान जोगिंद्रनगर में 52.0 , नाहन 28.8 , पालमपुर 28.8 , पांवटा साहिब 21.0, ऊना 18.0, बरठीं 17.4, कांगड़ा 15.6 और श्री नयना देवी में 12.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। प्रदेश में शनिवार सुबह 10:00 बजे तक 261 सड़कें ठप रहीं। राज्य में 300 बिजली ट्रांसफार्मर और 281 जल आपूर्ति स्कीमें भी प्रभावित चल रही हैं। सबसे अधिक 176 सड़कें मंडी जिले में बाधित हैं।
किस जिले में कब भारी बारिश का अलर्ट
6 जुलाई: ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कुल्लू, शिमला व सोलन जिले के कुछ भागों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट।
7 जुलाई: ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर के लिए ऑरेंज अलर्ट।
8 जुलाई: ऊना, हमीरपुर, चंबा व कांगड़ा जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट, अन्य जिलों के लिए येला।
5 व 9 जुलाई: सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी।
What's Your Reaction?






