उपलब्धि : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलेंगी हिमाचल की तनुजा कंवर
ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई भारतीय महिला-ए क्रिकेट टीम तीन एक दिवसीय और एक टेस्ट मैच खेलेगी। इन मैचों में हिमाचल की क्रिकेटर तनुजा कंवर को इंडिया-ए में एक दिवसीय और टेस्ट टीम में जगह मिली

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 13-08-2025
ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई भारतीय महिला-ए क्रिकेट टीम तीन एक दिवसीय और एक टेस्ट मैच खेलेगी। इन मैचों में हिमाचल की क्रिकेटर तनुजा कंवर को इंडिया-ए में एक दिवसीय और टेस्ट टीम में जगह मिली है। इससे पहले ऑस्टेलिया-ए महिला टीम से खेले तीन टी-20 में गेंदबाज तनुजा कंवर को दो मैचों में खेलने का मौका मिला था।
इसमें तनुजा कंवर का प्रदर्शन खास नहीं रहा है। एक मैच में शून्य और दूसरे मैच में केवल एक रन बनाकर ही तनुजा पवेलियन लौट आई थी। अब 13 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया-ए के साथ पहला एक दिवसीय मैच खेला जाएगा।
इसमें तनुजा कंवर को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। एक दिवसीय मैचों में तनुजा का बेहतर प्रदर्शन रहता है तो आने वाले दिनों में होने वाले महिला क्रिकेट विश्व कप में भी भारतीय टीम में जगह मिल सकती है। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय महिला-ए टीम को पहला एक दिवसीय मैच 13 अगस्त, दूसरा 15 और तीसरा मैच 17 अगस्त को खेलना है।
इसके बाद 21 से 24 अगस्त तक टेस्ट मैच खेला जाएगा। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि तीन एक दिवसीय मैचों में तनुजा के प्रदर्शन पर सबकी नजर रहेगी। उन्होंने कहा, उम्मीद है कि तनुजा एक दिवसीय मैचों और टेस्ट मैच में बेहतर प्रदर्शन करेगी।
What's Your Reaction?






