कमरऊ में RGB कम्पनी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही महिलाओं के बीच पहुंची एसडीएम

कमरऊ के तिलोरधार जगह पर आज एसडीएम कफोटा, तहसीलदार, पटवारी कमरऊ पहुंचे, NH 707 रोड के बनते NH ने तिलोरधार से गांव पमता की ओर जाने वाली पुरानी पमता की रोड को कटिंग के दौरान तोड़ दिया

Jul 9, 2025 - 17:21
 0  3
कमरऊ में RGB कम्पनी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही महिलाओं के बीच पहुंची एसडीएम

यंगवार्ता न्यूज़ - कमरऊ   09-07-2025

कमरऊ के तिलोरधार जगह पर आज एसडीएम कफोटा, तहसीलदार, पटवारी कमरऊ पहुंचे, NH 707 रोड के बनते NH ने तिलोरधार से गांव पमता की ओर जाने वाली पुरानी पमता की रोड को कटिंग के दौरान तोड़ दिया था। जिससे स्कूल के बच्चे को आने जाने की समस्या हो रही है। 

इतना ही नहीं स्थानीय लोगो को रोज आने जाने का रास्ता यही है, पंचायत प्रधान कमरऊ ने प्रेस बयान में जानकारी दी की आज मोके का जायजा लिया वा समस्त महिलाएं जो रोड खुलवाने के लिए एकत्रित हुई है, NH कम्पनी के प्रति रोष है। 

साथ ही साथ NH के RGB कंपनी की लापरवाही की वजह से लोगों कों भुगतान करना पड़ रहा है। इस दौरान NH का पूरा स्टॉफ मौके पर रहा 15 दिन के अंदर पक्का रोड बनाने का आश्वासन दिया है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow