यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 24-09-2025
वन अधिकार मामलों की जिला स्तरीय समिति की बैठक न होने के चलते सिरमौर वन अधिकार मंच से जुड़े पदाधिकारियों ने डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा को ज्ञापन सौंपा। जिसमें एक सप्ताह के भीतर जिला स्तरीय समिति की बैठक करने का आग्रह किया गया साथ ही बैठक न होने की सूरत में धरना प्रदर्शन करने का भी चेतावनी दी गई है।
मीडिया से बात करते हुए सिरमौर वन अधिकार मंच के अध्यक्ष धनीराम शर्मा ने बताया कि पिछले लंबे अरसे से जिला स्तरीय समिति की बैठक नहीं हुई है। जिसके कारण जिला सिरमौर में सभी 117 दावे लंबित पड़े हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने वन अधिकार कानून को लागू करने के लिए कैलेंडर भी जारी किया है परंतु बावजूद इसके सभी दावे लंबित पड़े हैं जो की पूरी तरह से लापरवाही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर जिला समिति की बैठक नहीं होती है तो सिरमौर वन अधिकार मंच द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा। वहीं मंच के सचिव गुलाब सिंह ने बताया कि डीएलसी की वर्ष 2023 के बाद बैठक नहीं की गई है जिसके कारण कई बड़ी संख्या में दावे लंबित पड़े हैं। उन्होंने कहा कि जिला उपयुक्त से मिलकर यह मांग की गई है कि वन अधिकार 2006 कानून को गंभीरता के साथ लागू किया जाए साथ ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके।