यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 25-12-2024
भारतीय जनता पार्टी मंडल पांवटा साहिब गिरिपार आजभोज के सभी बूथों पर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिवस फूल माला पहना कर और पुष्प अर्पित कर और लड्डू बांट कर मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व ऊर्जा मंत्री और वर्तमान विधायक सुखराम चौधरी ने मुगलावाला किशनकोट गांव में भारत रतन श्री अटल बिहारी बाजपेई को श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित किए।
इस मौके पर उनके साथ मंडल अध्यक्ष हितेंद्र कुमार , स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान नरेंद्र कुमार ओर स्थानीय लोग मौजूद रहे। उसके बाद गांव बंगरन ग्राम पंचायत फुलपुर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सालघाटी वाली सड़क पर मेन रोड से पैदल मार्च किया ओर लोगों ने अटल जी की कविताएं बोलकर श्रद्धांजलि अर्पित कर अटल जी को याद किया। बाद मे गोरखुवाला दुधला सड़क जो की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करोड़ों रुपयों की लागत से बनकर तैयार हुई है जिससे लोगों को काफी अच्छी सुविधा मिली है।
जिसको करवाने के लिए पूर्व ऊर्जा मंत्री और वर्तमान विधायक सुखराम चौधरी के अथक प्रयासों की देन से ये सब संभव हो पाया है। इस अवसर पर स्थानीय प्रधान सुरेखा चौधरी , रीना देवी , कविता देवी , राकेश गुप्ता , टिंकू और स्थानीय लोग मौजूद रहे।