करियर अकादमी का फुटबॉल खिलाड़ी ‘त्रिजल ठाकुर’, नेशनल गेम्स में अपनी करेगा प्रतिभा का प्रदर्शन
सिरमौर मुख्यालय नाहन के करियर अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र त्रिजल ठाकुर का चयन नेशनल गेम्स 2025में अंडर -19 वर्ग के लिए हुआ है। यह खेल प्रतियोगिता 15 से 21 अप्रैल 2025 तक इंफाल, मणिपुर में आयोजित की जाएगी

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 29-03-2025
सिरमौर मुख्यालय नाहन के करियर अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र त्रिजल ठाकुर का चयन नेशनल गेम्स 2025में अंडर -19 वर्ग के लिए हुआ है। यह खेल प्रतियोगिता 15 से 21 अप्रैल 2025 तक इंफाल, मणिपुर में आयोजित की जाएगी।
त्रिजल ठाकुर का चयन राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के आधार पर किया गया है, जो कि जीएसएसएस ऊना (GSSS Una) में आयोजित हुई थी। नेशनल गेम्स में जाने से पूर्व त्रिजल ठाकुर 7-8 अप्रैल को ऊना के खाद में होने वाले कोचिंग कैंप में हिस्सा लेकर और बारीकियां सीखेंगे।
त्रिजल ठाकुर शहर के ढाबों मोहल्ला के रहने वाले अनिल ठाकुर के पुत्र हैं। बता दें कि त्रिजल के पिता भी फुटबॉल खिलाड़ी रहे हैं। अब पिता के नक्शे कदम पर चलकर बेटा भी फुटबॉल के फलक पर नाम चमकाने को बेताब है। फुटबॉल में उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद….त्रिजल ठाकुर ने अपने विद्यालय और जिले का नाम रोशन करते हुए नेशनल स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त किया है।
करियर अकादमी के चेयरमैन शिव शंकर राठी, निदेशिका मुधुलिका राठी,मनोज राठी और प्रधानाचार्य राजेश सोलंकी ने त्रिजल को प्रतियोगिता में भाग लेने पर शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल छात्रों के सर्वागीण विकास पर बल देता है।
गौरतलब है कि पूरे हिमाचल से नेशनल स्कूल गेम्स (National School Games) के लिए 18 फुटबॉल खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जिसमें से दो सिरमौर से हैं। नाहन से मात्र एक खिलाड़ी त्रिजल ठाकुर को प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिला है।
What's Your Reaction?






