राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में पहली बार हुआ दीक्षांत समारोह , एचएएस अधिकारी नेहा नेगी ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता

सिरमौर जिला के राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह मे शुक्रवार को 1st time Convocation Ceremony-2025 का आयोजन IQAC के बैनर तले किया गया। Principal डॉ. मीनू भास्कर की मौजूदगी में आयोजित इस कार्यक्रम में BA अंतिम वर्ष के 111 छात्र-छात्राओं को विस्तृत अंक तालिका (DMC) वितरित की गई तथा सत्र 2011–14 व 2012–15 के 36 पूर्व विद्यार्थियों को विधिवत रूप से Graduation Degree प्रदान की गई। इससे पहले Office से ही छात्रों को DMC दी जाती रही है

Jul 18, 2025 - 19:39
Jul 18, 2025 - 19:59
 0  25
राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में पहली बार हुआ दीक्षांत समारोह , एचएएस अधिकारी नेहा नेगी ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  18-07-2025

सिरमौर जिला के राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह मे शुक्रवार को 1st time Convocation Ceremony-2025 का आयोजन IQAC के बैनर तले किया गया। Principal डॉ. मीनू भास्कर की मौजूदगी में आयोजित इस कार्यक्रम में BA अंतिम वर्ष के 111 छात्र-छात्राओं को विस्तृत अंक तालिका (DMC) वितरित की गई तथा सत्र 2011–14 व 2012–15 के 36 पूर्व विद्यार्थियों को विधिवत रूप से Graduation Degree प्रदान की गई। इससे पहले Office से ही छात्रों को DMC दी जाती रही है। 
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ संगड़ाह नेहा नेगी शामिल हुई, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिष्ठित समाजसेवी उजागर सिंह उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि नेहा नेगी ने अपने संबोधन में कहा कि आज का यह दीक्षांत समारोह न केवल Students की शैक्षणिक यात्रा का समापन है, बल्कि उनके जीवन के नए अध्याय की शुरुआत भी है। मैं सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए हार्दिक बधाई देती हूँ। 
समारोह में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने भी अपने अनुभव साझा किए। बीए अंतिम वर्ष की पूर्व छात्रा पूनम जो वर्तमान में इसी College में Assistant Professor हैं ने कहा, यह दिन मेरे जीवन का सबसे यादगार दिन है और इस महाविद्यालय से मुझे न केवल शिक्षा मिली, बल्कि आत्मविश्वास भी मिला। इस अवसर पर प्रो देवेन्द्र, प्रो संदीप कुमार, प्रो अजय, प्रो अम्बरा, प्रो मनोज, प्रो विनोद, प्रो पूनम, प्रो पथिक, प्रो ओमप्रकाश व PTA सलाहकार हीरापाल शर्मा आदि भी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow