राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में पहली बार हुआ दीक्षांत समारोह , एचएएस अधिकारी नेहा नेगी ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता
सिरमौर जिला के राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह मे शुक्रवार को 1st time Convocation Ceremony-2025 का आयोजन IQAC के बैनर तले किया गया। Principal डॉ. मीनू भास्कर की मौजूदगी में आयोजित इस कार्यक्रम में BA अंतिम वर्ष के 111 छात्र-छात्राओं को विस्तृत अंक तालिका (DMC) वितरित की गई तथा सत्र 2011–14 व 2012–15 के 36 पूर्व विद्यार्थियों को विधिवत रूप से Graduation Degree प्रदान की गई। इससे पहले Office से ही छात्रों को DMC दी जाती रही है

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 18-07-2025
सिरमौर जिला के राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह मे शुक्रवार को 1st time Convocation Ceremony-2025 का आयोजन IQAC के बैनर तले किया गया। Principal डॉ. मीनू भास्कर की मौजूदगी में आयोजित इस कार्यक्रम में BA अंतिम वर्ष के 111 छात्र-छात्राओं को विस्तृत अंक तालिका (DMC) वितरित की गई तथा सत्र 2011–14 व 2012–15 के 36 पूर्व विद्यार्थियों को विधिवत रूप से Graduation Degree प्रदान की गई। इससे पहले Office से ही छात्रों को DMC दी जाती रही है।
What's Your Reaction?






