नाहन के बुद्धि सिंह बने वर्मा ज्वेलर्स के छठे लखपति , डेढ़ लाख की खरीदारी पर निकला एक लाख का पुरस्कार

हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध ज्वैलरी ब्रांड वर्मा ज्वैलर्स की कौन बनेगा लखपति योजना कारगर साबित हो रही है। दिवाली के अवसर पर वर्मा ज्वैलर्स सोलन द्वारा शुरू की गई 30 दिन 30 लखपति योजना के तहत बुधवार को वर्मा ज्वैलर्स के मुख्य शोरूम सोलन में लकी ड्रा निकाला गया , जिसमें नाहन के बुद्धि सिंह छठे लखपति बने। वर्मा ज्वैलर्स के सीएमडी अक्षय वर्मा ने बताया कि फेस्टिवल सीजन के चलते वर्मा ज्वैलर्स सोलन द्वारा 30 दिन 30 लखपति योजना शुरू की गई है

Oct 9, 2024 - 23:14
Oct 10, 2024 - 00:01
 0  198
नाहन के बुद्धि सिंह बने वर्मा ज्वेलर्स के छठे लखपति , डेढ़ लाख की खरीदारी पर निकला एक लाख का पुरस्कार
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  09-10-2024
हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध ज्वैलरी ब्रांड वर्मा ज्वैलर्स की कौन बनेगा लखपति योजना कारगर साबित हो रही है। दिवाली के अवसर पर वर्मा ज्वैलर्स सोलन द्वारा शुरू की गई 30 दिन 30 लखपति योजना के तहत बुधवार को वर्मा ज्वैलर्स के मुख्य शोरूम सोलन में लकी ड्रा निकाला गया , जिसमें नाहन के बुद्धि सिंह छठे लखपति बने। वर्मा ज्वैलर्स के सीएमडी अक्षय वर्मा ने बताया कि फेस्टिवल सीजन के चलते वर्मा ज्वैलर्स सोलन द्वारा 30 दिन 30 लखपति योजना शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि वर्मा ज्वैलर्स द्वारा शुरू की गई कौन बनेगा लखपति योजना के तहत आज छठा ड्रा निकाला गया , जिसमें नाहन के बुद्धि सिंह का एक लाख का पुरस्कार निकला है। 
अक्षय वर्मा ने बताया कि बुद्धि सिंह ने वर्मा ज्वैलर्स द्वारा नाहन में आयोजित ज्वैलरी एग्जीबिशन में डेढ़ लाख रुपए की खरीदारी की थी , जिसके चलते उसे एक कूपन दिया गया था। उन्होंने कहा कि बुधवार को मुख्य शोरूम सोलन में जब ड्रा निकाला गया तो नाहन के बुद्धि सिंह का एक लाख का नकद पुरस्कार निकला है। अक्षय वर्मा ने बताया कि बुद्धि सिंह ने नाहन में चल रही एग्जीबिशन में डेढ़ लाख रुपए की खरीदारी की थी , जिस पर उन्हें 1173 नंबर का कूपन दिया गया था जो आज लखपति साबित हुआ। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय नाहन के कबीरा होटल में वर्मा ज्वैलर्स द्वारा तीन दिवसीय आभूषणों की प्रदर्शनी लगाई गई है , जिसमें लोगों की काफी दिलचस्पी दिख रही है। 
उन्होंने कहा कि 8 से 10 अक्टूबर तक जिला मुख्यालय नाहन में यह प्रदर्शनी चलेगी। उसके उपरांत 13 से 15 अक्टूबर तक गुरु की नगरी पांवटा साहिब के होटल सी;वेर ऑक नजदीक बस स्टैंड में एग्जीबिशन लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जो लोग ज्वैलरी खरीदने के लिए सोलन नहीं आ सकते हैं उनके लिए वर्मा ज्वैलर्स द्वारा जगह-जगह पर प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। अक्षय वर्मा ने बताया कि नाहन में वर्मा ज्वैलर्स द्वारा कुछ दिन पहले भी प्रदर्शनी लगाई गई थी जिसके चलते हैं लोगों की मांग को देखते हुए एक बार फिर जिला मुख्यालय नाहन में एग्जीबिशन लगाई गई है और इसी कड़ी में 13 से 15 अक्टूबर तक पांवटा साहिब में ज्वेलरी की एग्जीबिशन लगाई जाएगी। 
जहां पर लोग वाजिब दाम पर खरीदारी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वर्मा ज्वैलर्स विश्वास का दूसरा नाम है। उचित गुणवत्ता और वाजिब दाम के चलते लोगों का विश्वास वर्मा ज्वैलर्स पर बढ़ रहा है , जिसके चलते आज वर्मा ज्वैलर्स द्वारा हिमाचल प्रदेश के कई शहरों में लोगों की सुविधा के लिए आभूषणों की प्रदर्शनी लगाई जा रही है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow