ठियोग अस्पताल को जिला अस्पताल एवं कुमारसैन अस्पताल को बनाया जायेगा आदर्श अस्पताल :अनिरुद्ध सिंह
ठियोग अस्पताल को जिला अस्पताल एवं कुमारसैन अस्पताल को आदर्श अस्पताल बनाया जाएगा ताकि क्षेत्र के लोगों को घर द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो
ग्रामीण विकास मंत्री ने नारकंडा में किया खंड विकास अधिकारी कार्यालय का लोकार्पण
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 09-10-2024
ठियोग अस्पताल को जिला अस्पताल एवं कुमारसैन अस्पताल को आदर्श अस्पताल बनाया जाएगा ताकि क्षेत्र के लोगों को घर द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो। यह बात ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने आज नारकंडा में खंड विकास अधिकारी कार्यालय के लोकार्पण के उपरांत जन संबोधन में कही।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों के लिए आज खंड विकास अधिकारी कार्यालय का भव्य भवन बनकर तैयार हुआ है। भवन का निर्माण कार्य लगभग 4.50 करोड़ से पूर्ण किया गया है। वर्ष 2017 में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने इस भवन की आधारशिला रखी थी। कोरोना काल के चलते निर्माण कार्य में विलंब उत्पन्न हुआ।
आज तीन मंजिला भवन क्षेत्र के लोगों को समर्पित किया गया है, जिससे क्षेत्र के लोगों को उचित सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि नए कार्यालय भवन के लिए फर्नीचर 15 दिनों में उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पंचायत भवन के निर्माण के लिए प्रदेश सरकार ने 33 लाख रुपए की राशि को बढ़ाकर 1 करोड़ 14 लाख रुपए किया है जिससे पंचायत का एक भव्य भवन बनकर तैयार होता है। गत वर्ष पंचायत भवन निर्माण पर 47 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई थी और इस वर्ष अब तक 65 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा चुकी है।
ठियोग विधानसभा क्षेत्र में पंचायत भवन निर्माण के लिए 2 करोड़ 79 लाख रुपए प्रदान किए गए है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि खंड विकास अधिकारी कार्यालय भवन के लिए रास्ते को पक्का करने के लिए 20 लाख रुपए का अनुमानित प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। उन्होंने रास्ते को पक्का करने के लिए राशि को स्वीकृति प्रदान करने की भी घोषणा की।
इस अवसर जिला परिषद सदस्य उज्ज्वल सैन मेहता, सुभाष कैंथला, नगर निगम पार्षद शिमला नरेंद्र ठाकुर, अध्यक्ष पंचायत समिति नारकंडा जीवन चौहान, प्रधान, प्रधान परिषद नारकंडा विनोद कंवर, उप प्रधान दिनेश ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत भट्टी शशि भलैक, उपमंडल दण्डाधिकारी कुमारसैन सुरेंद्र मोहन, जिला विकास अधिकारी कीर्ति चंदेल, अधिशाषी अभियंता राजेश चंदेल, बीडीओ नारकंडा राजेश सिंह भैक, प्रहलाद कश्यप पूर्व जिला परिषद सदस्य, मीरा शर्मा, राजेश कुमार, लक्ष्मी प्रकाश, शमा कैंथला सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?