घर की छत पर सोलर लगाएं, सब्सिडी पाएं,ऊना नगर निगम में शुरू हुई ‘पीएम सूर्य घर : मुफ्त बिजली योजना’

नगर निगम ऊना क्षेत्र के निवासियों के लिए एक नई सौगात के रूप में ‘पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना’ की औपचारिक शुरुआत हो गई है। इस योजना के अंतर्गत आवासीय भवनों की छतों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाने पर 45 हजार रुपये तक की सीधी वित्तीय सहायता (सब्सिडी) प्रदान की जाएगी

May 24, 2025 - 15:44
 0  24
घर की छत पर सोलर लगाएं, सब्सिडी पाएं,ऊना नगर निगम में शुरू हुई ‘पीएम सूर्य घर : मुफ्त बिजली योजना’

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना     24-05-2025

नगर निगम ऊना क्षेत्र के निवासियों के लिए एक नई सौगात के रूप में ‘पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना’ की औपचारिक शुरुआत हो गई है। इस योजना के अंतर्गत आवासीय भवनों की छतों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाने पर 45 हजार रुपये तक की सीधी वित्तीय सहायता (सब्सिडी) प्रदान की जाएगी। 

नगर निगम ऊना क्षेत्र का कोई भी आवासीय गृहस्वामी इस योजना का लाभ उठा सकता है। यह पहल जहां बिजली बिलों में बचत सुनिश्चित करेगी, वहीं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक प्रभावशाली कदम साबित होगी।

नगर निगम आयुक्त एवं अतिरिक्त उपायुक्त ऊना महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा क्रियान्वित इस योजना का उद्देश्य आमजन को स्वच्छ, भरोसेमंद और किफायती ऊर्जा सुलभ कराना है। योजना के तहत केंद्रीय वित्तीय सहायता (सब्सिडी) सीधे लाभार्थी को प्रदान की जाएगी। 

सब्सिडी का पूरा प्रबंधन नेशनल रूफटॉप सोलर पोर्टल के माध्यम से होगा। इस योजना के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए नगर निगम ऊना आवेदन, स्थापना और सत्यापन की हर प्रक्रिया में नागरिकों को हरसंभव सहयोग प्रदान करेगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना से जुड़ सकें और स्वच्छ ऊर्जा अपनाकर न केवल अपने बिजली बिल में कटौती करें, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान दें।

इस योजना का लाभ लेकर लोग अपने बिजली बिल में भारी बचत कर सकते हैं। वे अपने घर में बिजली स्वयं बनाकर हर महीने के बिल से मुक्ति पा सकते हैं। इसमें 45,000 रुपये तक की सीधी सब्सिडी का प्रावधान है। स्वयं की ऊर्जा आत्मनिर्भरता के साथ ही यह हरित ऊना की दिशा में प्रभावी पहल है।

नगर निगम ऊना क्षेत्र का कोई भी आवासीय गृहस्वामी इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र है। इसके लिए लाभार्थी को नेशनल रूफटॉप सोलर पोर्टल https://solarrooftop.gov.in पर पंजीकरण कर अनुमोदित वेंडर का चयन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन के बाद नगर निगम ऊना द्वारा सत्यापन और टैगिंग की जाएगी। स्थापना के पश्चात निरीक्षण और अनुमोदन के उपरांत सब्सिडी दी जाएगी, जिससे नागरिकों को आरंभिक चरण में ही आर्थिक राहत प्राप्त होगी।

गुर्जर ने बताया कि योजना की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए नगर निगम ऊना द्वारा जागरूकता शिविर, घर-घर अभियान तथा स्थानीय कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। साथ ही नगर निगम कार्यालय में एक हैल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है, जहां नागरिक योजना से संबंधित अपने प्रश्नों और समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए नागरिक नगर निगम कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

--

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow