ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर नाहन में बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे मजदूर संगठन

ट्रेड यूनियनों के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर आज सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में बड़ी संख्या में विभिन्न संगठन सड़कों पर उतरे। प्रदर्शन में शामिल सैकड़ो लोगों ने अंतरराज्य बस अड्डा नाहन से लेकर जिला उपायुक्त कार्यालय तक रोष रैली निकाली और अपनी मांगों को लेकर एक मांग पत्र केंद्र सरकार को भेजा

Jul 9, 2025 - 15:22
 0  6
ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर नाहन में बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे मजदूर संगठन

4 श्रम संहिताओं को लागु करने का जताया विरोध,प्रदेश सरकार भी CITU के निशाने पर

बोले आपदा के समय मे बढ़ाए जा रहे बोर्ड निगमों में बैठे लोगों के वेतन

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     09-07-2025

ट्रेड यूनियनों के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर आज सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में बड़ी संख्या में विभिन्न संगठन सड़कों पर उतरे। प्रदर्शन में शामिल सैकड़ो लोगों ने अंतरराज्य बस अड्डा नाहन से लेकर जिला उपायुक्त कार्यालय तक रोष रैली निकाली और अपनी मांगों को लेकर एक मांग पत्र केंद्र सरकार को भेजा।

मीडिया से बात करते हुए CITU के जिला महासचिव आशीष कुमार ने बताया कि मजदूर और कर्मचारियों से जुड़ी मांगों को लेकर राष्ट्रीय आह्वान पर यह प्रदर्शन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि 44 श्रम कानूनों को खत्म कर चार श्रम संहिताओं को लागू किया जा रहा है जिसका देश भर में मजदूर विरोध कर रहा है। 

उन्होंने कहा कि श्रम संहिताओं के लागू होने के बाद मजदूरों के कई अधिकार छिन जाएगी और कभी भी वह अपनी आवाज को बुलंद नहीं कर पाएगा और यही कारण है कि मजदूर इसका विरोध कर रहा है।  हड़ताल के जरिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं मिड डे मील वर्करों, की मांगों को भी उठाया जा रहा है और इनको उचित वेतन देने की मांग उठाई जा रही है।

CITU नेता ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार एक तरफ आर्थिक तंगी का रोना रो रही है वहीं दूसरी तरफ आपदा के समय में बोर्ड और निगम में तैनात लोगों के वेतन में भारी इजाफा किया गया है जिसके पीछे हवाला दिया जा रहा है बोर्डो में तैनात लोगो को सम्मानजनक वेतन नहीं मिलता। 

जबकि दूसरी तरफ  मिड डे मील वर्कर,आशा वर्कर,आंगनबाड़ी वर्कर को दिया जाने वाला ना मात्र का वेतन इन्हें नजर नहीं आ रहा ऐसे में माँग की जा रही है कि सभी कर्मचारियों को उचित वेतन दिया जाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow