किंकरी देवी के नाम पर संगड़ाह में प्रस्तावित पार्क के अधूरे निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने की मांग
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता किंकरी देवी के नाम पर संगड़ाह में प्रस्तावित पार्क के अधूरे निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। इसी कड़ी में किंकरी देवी पर्यावरण संरक्षण समिति ने खंड विकास अधिकारी संगड़ाह को एक ज्ञापन सौंपा

यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह 09-07-2025
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता किंकरी देवी के नाम पर संगड़ाह में प्रस्तावित पार्क के अधूरे निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। इसी कड़ी में किंकरी देवी पर्यावरण संरक्षण समिति ने खंड विकास अधिकारी संगड़ाह को एक ज्ञापन सौंपा।
समिति अध्यक्ष लायक राम ने बताया कि करीब 6 वर्षों से साढ़े 8 बीघा भूमि पर प्रस्तावित इस पार्क का निर्माण कार्य पिछले तीन वर्षों से पूरी तरह रुका हुआ है। ज्ञापन में कहा गया है कि 27 लाख रुपये की स्वीकृत राशि में से करीब 26 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं, लेकिन पार्क का कार्य अधूरा पड़ा है।
पार्क स्थल पर अब गंदगी, प्लास्टिक कचरा और शराब की बोतलों का अंबार लगा है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर छात्रों ने यहां सफाई अभियान चलाकर स्थिति की ओर ध्यान आकर्षित किया था।
निर्माण कार्य रोकने के पीछे इसमें कथित धांधलियों की जांच बताई जा रही है, जो करीब तीन साल पहले शुरू हुई थी। हालांकि जांच पूरी होने और तत्कालीन प्रधान को पद से हटाए जाने के बावजूद दोबारा कार्य शुरू नहीं हो सका। पार्क में किंकरी देवी की आदमकद प्रतिमा व सौंदर्यीकरण सहित करीब 40 लाख रुपये का एस्टीमेट तैयार किया गया था, परंतु 27 लाख रुपये की शुरुआती राशि के बाद आगे कोई बजट नहीं मिल सका।
किंकरी देवी को 2001 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा ‘स्त्री शक्ति राष्ट्रीय पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया था। वर्ष 1998 में बीजिंग में आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला सम्मेलन में हिलेरी क्लिंटन द्वारा उनके साहस को नमन करते हुए सम्मेलन का शुभारंभ किया गया था। 30 दिसंबर 2007 को उनके निधन के बाद से स्थानीय स्तर पर उनके नाम पर स्मृति चिह्न स्थापित करने की मांग की जा रही है।
What's Your Reaction?






