माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग नाहन तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान घोषित 

माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग नाहन में आज तम्बाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान में नो टोबैको यूज़ पहल के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को तम्बाकू के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना और स्वस्थ , नशा मुक्त जीवन की ओर प्रेरित करना था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. मोनिषा अग्रवाल ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ( BMO ) तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में बनीता नेगी ब्लॉक अकाउंटेंट ने शिरकत की। डॉ. मोनिषा अग्रवाल ने तम्बाकू के बढ़ते दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को जागरूक होने और समाज को तम्बाकू मुक्त बनाने में आगे आने के लिए प्रेरित किया

Nov 25, 2025 - 18:56
 0  8
माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग नाहन तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान घोषित 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  25-11-2025

माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग नाहन में आज तम्बाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान में नो टोबैको यूज़ पहल के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को तम्बाकू के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना और स्वस्थ , नशा मुक्त जीवन की ओर प्रेरित करना था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. मोनिषा अग्रवाल ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ( BMO ) तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में बनीता नेगी ब्लॉक अकाउंटेंट ने शिरकत की। डॉ. मोनिषा अग्रवाल ने तम्बाकू के बढ़ते दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को जागरूक होने और समाज को तम्बाकू मुक्त बनाने में आगे आने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता , पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और डिक्लेमेशन प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा, जागरूकता और तम्बाकू विरोधी संदेश को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया। 
इसी दौरान  माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग, नाहन की बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष की। छात्राओं ने सुरला गाँव में नाटक का मंचन कर तम्बाकू और उसके बचाव के बारे में जानकारी दी। छात्राओं ने बताया कि तम्बाकू जानलेवा रोगों में से एक है। माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग के चेयरमैन अनिल जैन ने आमजन एवं समुदाय के लिए ऐसे मूल्यवान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने हेतु सराहना की। वहीं महासचिव सचिन जैन ने विद्यार्थियों के सक्रिय सहयोग और सामुदायिक स्वास्थ्य शिक्षा को बढ़ावा देने में उनके समर्पण की प्रशंसा की। इस अवसर पर कॉलेज की प्रिंसिपल रिजी गीवरघीस ने कहा कि माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग ने 31 मई 2025 को विश्व तंबाकू निषेध दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर कॉलेज परिसर के बाहर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं , जिनका मुख्य उद्देश्य तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना था। 
नवंबर माह के दौरान कॉलेज द्वारा कई स्वास्थ्य सत्र एवं स्वास्थ्य शिक्षा कार्यक्रम आयोजित किए गए , जिनके माध्यम से लोगों को तंबाकू के सेवन से होने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इन्हीं प्रयासों के अंतर्गत 25 नवंबर 2025 को बीएससी नर्सिंग आठवें सेमेस्टर के छात्रों द्वारा एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया , जिसका मुख्य विषय तंबाकू जागरूकता था। इस शिविर में छात्रों ने लोगों को तंबाकू से होने वाली बीमारियों , उसके सामाजिक प्रभावों और उससे बचाव के उपायों के बारे में शिक्षित किया। शिक्षा स्तर पर जागरूकता ही तम्बाकू सेवन को रोकने का सबसे मजबूत माध्यम है और इससे भविष्य की पीढ़ी को स्वस्थ दिशा मिलती है। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ तथा सभी ने मिलकर कॉलेज परिसर को तम्बाकू मुक्त बनाने का संकल्प दोहराया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow