यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 08-12-2025
एनसीसी द्वारा गुजरात में आयोजित सरदार पटेल नर्मदा ट्रैक में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राजकीय शमशेर स्कूल नाहन के नौवीं कक्षा के छात्र एनसीसी कैडेट्स सौरभ चौहान उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। चार दिनों तक चले ट्रैकिंग में सौरभ चौहान ने जूनियर वर्ग में पहला स्थान हासिल किया है। सिरमौर जिला से सरदार पटेल नर्मदा ट्रैक के लिए स्कूल और कॉलेज से कुल चार एनसीसी केस्ट्स का चयन हुआ था जिसमे से सौरभ एकमात्र स्कूली एनसीसी कैडेट थे।
आठ दिनों तक चले एनसीसी के इस वार्षिक ट्रेकिंग कैंप में चार दिनों तक अलग-अलग स्थान पर ट्रैकिंग करवाई गई जिसमें सौरभ चौहान ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया सौरभ ने बताया कि उनका पहला ट्रैक तीन किलोमीटर का जबकि अंतिम ट्रैक 13 किलोमीटर का था और सभी ट्रैक पर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया सौरभ ने अपनी उपलब्धि का श्रेय स्कूल प्रबंधन और अपने माता-पिता को दिया है। शमशेर स्कूल के प्रधानाचार्य आरके चौहान ने बताया कि सरदार पटेल नर्मदा ट्रैक नर्मदा ट्रैक में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सौरभ ने स्कूल का नाम रोशन किया है।
उन्होंने कहा कि सौरभ ने जिला स्तर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में एनसीसी टुकड़ी का भी प्रतिनिधित्व किया था वहीं शैक्षणिक गतिविधियों में भी यह छात्र हमेशा आगे रहता है। इस वार्षिक ट्रैक को आयोजित करने का उद्देश्य एनसीसी कैडेट्स में साहस, सहन शक्ति , आत्म-विश्वास और एडवेंचर की भावना विकसित करना रहता है जिसमें देश भर के एनसीसी कैडेट से हिस्सा लेते हैं।