महासू मंदिर द्राबिल प्रांगण में ख़त झकांडो, ख़त चन्दऊ व ख़त बनोगे की आम सभा का आयोजन 

महासू मंदिर द्राबिल प्रांगण में ख़त झकांडो, ख़त चन्दऊ व ख़त बनोगेकी आम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें चार भाई महासू के बाजीर दीवान राणा बिशेष रूप से शामिल रहें

Nov 3, 2025 - 13:50
 0  10
महासू मंदिर द्राबिल प्रांगण में ख़त झकांडो, ख़त चन्दऊ व ख़त बनोगे की आम सभा का आयोजन 

यंगवार्ता न्यूज़ - सिरमौर    03-11-2025

महासू मंदिर द्राबिल प्रांगण में ख़त झकांडो, ख़त चन्दऊ व ख़त बनोगेकी आम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें चार भाई महासू के बाजीर दीवान राणा बिशेष रूप से शामिल रहें। आगामी चालदा महासू महाराज के होने वाले पड़ाव की वयवस्था को लेकर गेब्दऊ भाट द्वारा इस बैठक का आयोजन किया गया। 

बाजीर दीवान सिंह राणा का तीनो खतों के लोगों ने फूल बरसा कर भव्य स्वागत किया। महासू मंदिर कमेटी द्राबिल ने तीनों खतों से आए नबरदार, ढीमेदार, विभिन्न गांव से आए खश, हरिजन व भाट बिरादरी का ढ़ोल नागाड़ो व फूल मलाओं से स्वागत किया। 

तीनों खतों के नबरदारों ने बाजीर दीवान सिंह राणा का द्राबिल पधारने पर आभार व्यक्त किया तथा पहली बार सिरमौर में हो रहें प्रवास को लेकर बाजीर से प्रवास की व्यवस्था पर मार्गदर्शन की बात कही। जिस पर बाजीर दीवान सिंह राणा ने द्राबिल में होने जा रहें चालदा महासू महाराज के पड़ाव में तीनों खतों के स्याणो से सहयोग की अपील की तथा अपना मार्गदर्शन आम सभा को दिया।

बैठक में तीनों खतों के लोगों ने महाराज के पड़ाव को लेकर चर्चा की। जिसमें, लंगर, भंडारे, बिजली, पानी, ट्रैफिक व आने वाले श्रद्धांलुओं की सुविधा के लिए बेहतर इंतजाम करने पर बात हुई। तीनों खतों के सभी गांव को व्यवस्था को बनाने के लिए अलग अलग दायत्व सोंपे गए, जिस पर लगभग तीन खतों के दो दर्जन गांव के लोगों की ड्यूटीयों को निर्धारित किया गया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow